सब्सक्राइब करें

Ankita Murder: आरोपियों को रिमांड पर लेगी SIT, रीक्रिएट होगा सीन, पुलकित का फोन खोलेगा कई राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 26 Sep 2022 09:02 AM IST
विज्ञापन
Ankita Murder Case: SIT Will Take Accused On Police Custody Remand Search For Pulkit Phone News in Hindi
अंकिता भंडारी हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
loader
अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी जल्द ही तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेगी। इसके लिए सोमवार को कोर्ट में आवेदन किया जा सकता है। एसआईटी ने रविवार को कई लोगों से पूछताछ की है। एसआईटी अंकिता द्वारा नहर में फेंके गए पुलकित के मोबाइल की तलाश कर रही है।

साथ ही परिजनों और उसके दोस्तों से जानकारी जुटाई है। डीजीपी मामले की विवेचना की हर दिन समीक्षा करेंगे। अंकिता के हत्यारोपियों को 23 सितंबर को ही कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। इसके अगले दिन पुलिस मुख्यालय ने सीएम के निर्देश पर डीआईजी पी रेणुकिया जाएगा सीन रिक्रिएट का देवी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।

एसआईटी ने शनिवार को मौके पर जाकर छानबीन की थी। इसके अलावा चीला पावर हाउस के पास भी एसआईटी ने कई लोगों से जानकारी ली है। एसआईटी रविवार को घटनास्थल पर भी गई थी। पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में अंकिता को मृत्यु के पहले की चोट लगने का खुलासा हुआ है।
Trending Videos
Ankita Murder Case: SIT Will Take Accused On Police Custody Remand Search For Pulkit Phone News in Hindi
अंकिता हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
इसके लिए एसआईटी ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा। वहां पर पता लगाने की कोशिश की गई कि कैसे अंकिता को धक्का दिया गया होगा। उसे चोट लगी तो कैसे लगी। इन सब बातों के लिए एसआईटी अब आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भी लेगी, ताकि उनसे इस मामले में पूछताछ की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ankita Murder Case: SIT Will Take Accused On Police Custody Remand Search For Pulkit Phone News in Hindi
अंकिता भंडारी हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसआईटी को हर पहलू से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी पड़ताल के लिए एसआईटी सोमवार को पीसीआर के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है। आरोपियों को रिमांड पर मौके पर सीन रिक्रिएट भी किया जाएगा। इससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि किस तरह से अंकिता को धक्का दिया गया होगा।
Ankita Murder Case: SIT Will Take Accused On Police Custody Remand Search For Pulkit Phone News in Hindi
आरोपी पुलकित आर्य - फोटो : अमर उजाला
उसे चोट लगी तो कैसे लगी। यदि मारपीट की बात है, तो वह भी पूछताछ में ही सामने आ सकती है। हालांकि, रविवार को एसआईटी के अफसरों का ज्यादातर समय परिजनों के साथ और स्थिति को संभालने में ही गुजरा। इस मामले में विस्तृत पड़ताल सोमवार से ही शुरू की जाएगी। 

ये भी पढ़ें...अंकिता की अंतिम विदाई: बेटी को यादकर बेहोश हो रही मां, बेबसी और दर्द को बयां कर रहीं ये तस्वीरें
 
विज्ञापन
Ankita Murder Case: SIT Will Take Accused On Police Custody Remand Search For Pulkit Phone News in Hindi
आरोपी पुलकित आर्य - फोटो : अमर उजाला
पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि झगड़े में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया था। नशे की हालत में उसे गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। जांच टीम पुलकित के मोबाइल को तलाशने का भी प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed