अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी जल्द ही तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेगी। इसके लिए सोमवार को कोर्ट में आवेदन किया जा सकता है। एसआईटी ने रविवार को कई लोगों से पूछताछ की है। एसआईटी अंकिता द्वारा नहर में फेंके गए पुलकित के मोबाइल की तलाश कर रही है।
{"_id":"63309c26f2ade001ab66f1c0","slug":"ankita-murder-case-sit-will-take-accused-on-police-custody-remand-search-for-pulkit-phone-uttarakhand-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ankita Murder: आरोपियों को रिमांड पर लेगी SIT, रीक्रिएट होगा सीन, पुलकित का फोन खोलेगा कई राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ankita Murder: आरोपियों को रिमांड पर लेगी SIT, रीक्रिएट होगा सीन, पुलकित का फोन खोलेगा कई राज
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून             
                              Published by: रेनू सकलानी       
                        
       Updated Mon, 26 Sep 2022 09:02 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
 
            
                        अंकिता भंडारी हत्याकांड
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
             
            
                        अंकिता हत्याकांड
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            इसके लिए एसआईटी ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा। वहां पर पता लगाने की कोशिश की गई कि कैसे अंकिता को धक्का दिया गया होगा। उसे चोट लगी तो कैसे लगी। इन सब बातों के लिए एसआईटी अब आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भी लेगी, ताकि उनसे इस मामले में पूछताछ की जा सके।
    विज्ञापन
  
विज्ञापन
 
            
                        अंकिता भंडारी हत्याकांड
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एसआईटी को हर पहलू से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी पड़ताल के लिए एसआईटी सोमवार को पीसीआर के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है। आरोपियों को रिमांड पर मौके पर सीन रिक्रिएट भी किया जाएगा। इससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि किस तरह से अंकिता को धक्का दिया गया होगा।
                
        
                
    
       
 
 
 
            
                        आरोपी पुलकित आर्य
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            
                        
         
        उसे चोट लगी तो कैसे लगी। यदि मारपीट की बात है, तो वह भी पूछताछ में ही सामने आ सकती है। हालांकि, रविवार को एसआईटी के अफसरों का ज्यादातर समय परिजनों के साथ और स्थिति को संभालने में ही गुजरा। इस मामले में विस्तृत पड़ताल सोमवार से ही शुरू की जाएगी। 
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
ये भी पढ़ें...अंकिता की अंतिम विदाई: बेटी को यादकर बेहोश हो रही मां, बेबसी और दर्द को बयां कर रहीं ये तस्वीरें
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
         
                
                
        
                
    
       
 
 
ये भी पढ़ें...अंकिता की अंतिम विदाई: बेटी को यादकर बेहोश हो रही मां, बेबसी और दर्द को बयां कर रहीं ये तस्वीरें
विज्ञापन
    
 
            
                        आरोपी पुलकित आर्य
                                     - फोटो : अमर उजाला
                    
            पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि झगड़े में अंकिता ने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया था। नशे की हालत में उसे गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। जांच टीम पुलकित के मोबाइल को तलाशने का भी प्रयास कर रही है।
