यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने हाल ही में दिल्ली में सरेंडर किया था। दून पुलिस उसे लाने की तैयारी में थी, लेकिन दिल्ली के नियमों के चलते कटारिया को देहरादून नहीं लाया जा सका। दिल्ली पुलिस 150 किमी से अधिक की दूरी पर आरोपियों को ट्रेन से लेकर जाती है, लेकिन कटारिया को लाने के लिए ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हो पाया। अब देहरादून न्यायालय में पेश करने के लिए कैंट पुलिस ने छह सितंबर की तारीख ली है।
Bobby Kataria: अब यूट्यूबर को छह सितंबर को दिल्ली से देहरादून लेकर आएगी पुलिस, सड़क पर शराब पीने का है आरोप
उसे दिल्ली पुलिस को ही देहरादून लाना था। इसके बाद शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाता। इस मामले में एसएचओ कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दिल्ली पुलिस उसे यहां लाने की व्यवस्था नहीं कर पाई है।
उसे नियमानुसार सड़क मार्ग से नहीं लाया जा सकता था। दिल्ली के नियमों के अनुसार उसे ट्रेन से लाया जाता, लेकिन ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हुआ। लिहाजा, अब कोर्ट से गुरुवार छह सितंबर की तारीख ली गई है।
कब क्या हुआ
10 अगस्त को कटारिया का वीडियो वायरल हुआ।
11 अगस्त को उसके खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज।
12 अगस्त को पता चला कि वीडियो 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग का है।
12 अगस्त को उसे पूछताछ के लिए बुलाने को नोटिस जारी हुआ।
कब क्या हुआ
14 अगस्त को उसके वकील ने आने से इनकार कर दिया।
21 अगस्त को कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ।
23 अगस्त को कटारिया ने सरेंडर की अर्जी लगाई और नहीं आया।
24 अगस्त को पुलिस ने उसके गुरुग्राम स्थित घर पर दबिश दी।
26 अगस्त को पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया।
13 सितंबर को घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।