एक बाप अपनी ही बेटी को इस बेरहमी से मौत के घाट उतार देगा, यह उस मासूम ने कभी सोचा भी नहीं होगा।
बाप ने सिर्फ इसलिए काट दिया था अपनी सात साल की बेटी का गला, खुद सुनाई अपनी हैवानियत की कहानी
जिस विक्टर ने अपनी सात साल की बेटी हेलिना का बेरहमी से कत्ल कर दिया वह उसकी पहली पत्नी की बेटी थी। उसकी दूसरी और पहली पत्नी एक साथ हंसी खुशी रहते थे। अचानक पहली पत्नी घर चली गई तो विक्टर से यह सहन नहीं हुआ। उसने उसे बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह वापस नहीं आई।
वह शराबी था और बेटी पर भी हमेशा गुस्सा करता था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दिए बयान में कहा कि, उसने सोचा कि अगर वह अपनी बेटी को मार देगा तो उसकी पहली पत्नी बेटी की मौत की खबर सुनकर उसके पास वापस आ जाएगी। इसलिए उसने बेटी को उसी के लाए चाकू से गला काटकर मार डाला।
बुधवार को आरोपी पिता विक्टर को जेल भेजने के बाद बुधवार को उसकी दूसरी पत्नी माही को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने माही को भी जेल भेज दिया है। हत्या की साजिश में शामिल रहने की आरोपी माही को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने मंगलवार शाम माही को गिरफ्तार किया था। माही पर साक्ष्य छिपाने और हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं।
बुधवार को पुलिस ने माही को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराया। यहां से कोर्ट ने माही को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बीती 16 अप्रैल को पुलिस ने आर्मी हास्टल के पास एक खंडहर से विक्टर की बेटी हेलिना का शव बरामद किया था। उसने एक दिन पहले घर पर ही हेलिना का गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। उसकी दूसरी पत्नी माही ने भी अपराध में उसका साथ दिया था। पूछताछ में उसके साजिश में शामिल होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात उसे गिरफ्तार किया था।