Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 2.25 लाख की लूट, अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
Bihar: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 2.25 लाख रुपये लूट लिए। हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी केंद्र संचालक से 2.25 लाख रुपये की लूट कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए सभी अपराधी फरार हो गए। यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास की है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक को ओवरटेक कर रोका और हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया, ताकि वे पीछा न कर सकें, और फिर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं लूट की जानकारी मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पढ़ें: हिजाब विवाद पर जीतन राम मांझी का सीएम नीतीश कुमार को समर्थन, कहा- बेवजह दिया गया तूल
पीड़ित सीएसपी केंद्र संचालक अंकुर कुमार ने बताया कि वे अपने सीएसपी केंद्र के लिए 2.25 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। इसी दौरान हथियार से लैस बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। उन्होंने बताया कि वे पिछले चार वर्षों से सीएसपी केंद्र चला रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीएसपी केंद्र संचालक से लूट की सूचना मिली है। पीड़ित के बयान के आधार पर 2.25 लाख रुपये की लूट की पुष्टि हुई है। अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच चल रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।