{"_id":"59d87cf44f1c1b98678b47ad","slug":"illegal-underground-water-tank-found-in-sachin-dahlia-bank-house","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सचिन के 'आशियाने' को तोड़ते समय निकला 'तहखाना', मिली ऐसी चीजें कि मच गया हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सचिन के 'आशियाने' को तोड़ते समय निकला 'तहखाना', मिली ऐसी चीजें कि मच गया हड़कंप
टीम डिजिटल/अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 09 Oct 2017 06:24 PM IST
विज्ञापन
dahlia bank house
- फोटो : amar ujala
सचिन के आशियाने को तोड़ते समय वहां एक बहुत बड़ा तहखाना निकला। इसके साथ ही वहां ऐसी चीजें मिली जिसे देखकर हड़कंप मच गया। आगे जानिए पूरा मामला...
Trending Videos
SACHIN
संजय नारंग के छावनी क्षेत्र स्थित ढहेलिया बैंक भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य चौथे दिन भी जारी रहा। ढहलिया बैंक में एक लाख लीटर का भूमिगत वाटर टैंक मिला। इंडस्ट्रियल आरओ प्लांट भी नारंग के भवन में पाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
sachin
जीओसी सब एरिया कमांडर मेजर जनरल जेएस यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां 45 हजार के फायर टेंक, गैस पाइप लाइन, पाइन की लाइन प्लांट, दर्जनों की संख्या में बैटरी, तीन बड़े आधुनिक जरनेटर मिले हैं। इसे देखकर सब दंग रह गए।
sachin
ध्वस्तीकरण में लगी यश कंपनी के निदेशक विशाल ने बताया कि भवन आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। पूरे भवन में उच्चकोटि के विदेशी कापर वायर आदि डाले गए हैं। भवन को मजबूती प्रदान करने के लिए लोहे के गार्डर लगाए गए हैं। इस पूरे ध्वस्तीकरण में अनुमान से अधिक खर्चा होने का अंदेशा है। अधिकांश सामान नारंग के कर्मचारियों ने हटा दिया है।
विज्ञापन
sachin
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर यहां रखे उपकरण फट जाते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि इस कोठी के सटे सैन्य विभाग का आईटीएम भी है। यह सभी जीचें अवैध तरीके से बने हुए हैं। करोड़ों रूपये की लागत से इस सुरंग का निर्माण करवाया गया था।