सब्सक्राइब करें

Bageshwar: घर में मिले थे मां-बच्चों के चार शव, पड़ गए थे कीड़े, बेटी के सुसाइड नोट ने खोला मौत का राज

संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर Published by: अलका त्यागी Updated Sat, 18 Mar 2023 09:10 PM IST
विज्ञापन
Mass Suicide in Bageshwar Uttarakhand Suicide Note Open secret Of Four Death
घर के अंदर मिले मां और तीन बच्चों के शव - फोटो : अमर उजाला

उत्तराखंड में बागेश्वर के जोशीगांव (घिरौली) मां और तीन बच्चों के शव घर के अंदर मिलने के मामल की गुत्थी सुलझ गई है। घटनास्थल से मिले एक सुसाइड नोट ने चारों की मौत का राज खोल दिया। शनिवार को पुलिस ने दोबारा घटनास्थल की जांच की तो वहां एक छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला। जो मृतका की बेटी अंजली ने लिखा था।



Bageshwar: घर के अंदर से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोलते ही पड़ी दिखीं सड़ी-गली चार लाशें, देखकर सिहर गए लोग

एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची ने सुसाइड नोट में मौत का कारण आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी बताया है। उसमें लिखा था कि 'लोग उनके पिता द्वारा लिए गए पैसे मांग रहे हैं। कई लोग तो घर तक आ जाते हैं। खाने के लिए भी राशन नहीं है। जिस वजह से हम परेशान हैं'।

परिवार के मुखिया भूपाल राम के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का केस पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार, वह कई लोगों से ठगी कर चुका था। इसी कारण लोगों और पुलिस से छुपता-छुपाता था। 

Trending Videos
Mass Suicide in Bageshwar Uttarakhand Suicide Note Open secret Of Four Death
बागेश्वर में घर के अंदर मिले महिला और तीन बच्चों के शव - फोटो : अमर उजाला

बता दें कि मूल रूप से कपकोट के भनार गांव निवासी भूपाल राम का परिवार इस मकान में किराये पर रहता था। बृहस्पतिवार को मकान के भीतर भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी (40), पुत्री अंजलि (14), पुत्र कृष्णा (8), पुत्र भाष्कर (5-6 माह) के सड़े गले शव बरामद हुए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mass Suicide in Bageshwar Uttarakhand Suicide Note Open secret Of Four Death
घर के अंदर महिला और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

सबसे पहले घटना की सूचना मकान मालिक गोविंद सिंह को प्लंबर राजेंद्र सिंह भाकुनी ने दी थी। पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की। पुलिस की छानबीन में कमरे से सल्फास जैसी गोलियां बरामद हुई थीं। गोलियों को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही जहरीले पदार्थ के बारे में स्थिति साफ हो पाएगी। 

Mass Suicide in Bageshwar Uttarakhand Suicide Note Open secret Of Four Death
घर के अंदर महिला और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने घटनास्थल पर किचन का बारीकी से मुआयना किया। रसोई में राशन के बर्तन खाली पड़े थे। आटा, चावल, तेल आदि कुछ भी सामग्री रसोई में नहीं थी। गैस का चूल्हा तो था, लेकिन सिलिंडर नहीं था। यानि कि परिवार के पास न तो खाने के लिए राशन था, न भोजन बनाने का साधन। 

विज्ञापन
Mass Suicide in Bageshwar Uttarakhand Suicide Note Open secret Of Four Death
घर के अंदर महिला और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

पोस्टमार्टम में मृतकों के शव एक सप्ताह पुराने होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल में शामिल डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह से पुराने हैं। यानी कि चारों की मौत होली के आसपास या होली के बाद हुई है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed