सब्सक्राइब करें

Chamoli: नाबालिग से अश्लील हरकत को लेकर नंदानगर से गोपेश्वर तक आक्रोश, बाजार बंद, 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज

संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर/नंदानगर Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 02 Sep 2024 08:55 PM IST
विज्ञापन
Minor Girl was Physically assaulted by other community Youth in Uttarakhand Chamoli Lawsuit on 300 People
नंदानगर की घटना से लोगों में आक्रोश - फोटो : अमर उजाला
नंदानगर में नाबालिग को अश्लील इशारे करने के मामले में सोमवार को नंदानगर से गोपेश्वर तक लोगों में उबाल रहा। नंदानगर बाजार पूरे दिन बंद रहा और वाहनों का चक्का जाम रहा। दोपहर में स्वामी दर्शन भारती भी नंदानगर पहुंचे और लोगों के साथ नगर में जुलूस निकाला।


वहीं, गोपेश्वर में आधे दिन तक बाजार बंद रखकर व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला। चमोली बाजार में महिलाओं ने जुलूस निकाला। उधर पुलिस आरोपी आरिफ खान को बिजनौर से गिरफ्तार कर चमोली लेकर आ गई है।

नंदानगर में रविवार को विशेष समुदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस वीडियो के माध्यम से लोगों को चिह्नित कर रही है। नंदानगर में जिन लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों को दुकानें किराए पर दी हुई हैं उन्होंने सोमवार को दुकानों पर ताले जड़ दिए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपी के सहयोगियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

Chamoli:  नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला युवक देर रात बिजनौर से गिरफ्तार, नंदप्रयाग बाजार आज भी बंद

Trending Videos
Minor Girl was Physically assaulted by other community Youth in Uttarakhand Chamoli Lawsuit on 300 People
नंदानगर की घटना से लोगों में आक्रोश - फोटो : अमर उजाला

एसपी चमोली सर्वेश चमोली ने बताया कि आरोपी आरिफ पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नंदानगर बाजार में भीड़ ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की थी। वीडियो के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों को चिह्नित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कानून हाथ में न लें, कोई भी ऐसा कार्य न करें जो कानून के विरुद्ध हो।

विज्ञापन
विज्ञापन
Minor Girl was Physically assaulted by other community Youth in Uttarakhand Chamoli Lawsuit on 300 People
नंदानगर की घटना के बाद बाजार बंद - फोटो : अमर उजाला

बता दें कि नंदानगर में सैलून चलाने वाले युवक आरिफ ने क्षेत्र की एक नाबालिग को अश्लील इशारे किए थे। इसकी जानकारी लगने पर रविवार को नंदानगर में खूब बवाल हुआ था। गुस्साई भीड़ ने आरोपी समेत विशेष समुदाय के लोगों की सात दुकानों में तोड़फोड़ कर पूरे दिन बाजार बंद रहा।

Minor Girl was Physically assaulted by other community Youth in Uttarakhand Chamoli Lawsuit on 300 People
नंदानगर की घटना के बाद लोगों में आक्रोश - फोटो : अमर उजाला

सोमवार को भी नंदानगर बाजार बंद रहा और वाहनों का भी चक्का जाम किया गया। वाहन नहीं चलने से बाहर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बावजूद गांवों से महिलाएं व पुरुष नंदानगर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विज्ञापन
Minor Girl was Physically assaulted by other community Youth in Uttarakhand Chamoli Lawsuit on 300 People
नंदानगर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

पुलिस ने आरोपी आरिफ खान (26) निवासी ग्राम सोफतपुर थाना नांगल जिला बिजनौर को रविवार रात को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 79 बीएनएस व धारा 11(ए)/12 लैंगिक अपराध अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। इधर, स्थानीय लोग विशेष समुदाय के तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि आरिफ को भगाने में इन लोगों ने सहयोग किया। जिससे लोगों में उनके खिलाफ भी आक्रोश है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed