सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Suresh Dimri Dimmar village in Karnaprayag becomes Congress district president grandfather was MLA in UP

Uttarakhand: दादा रहे यूपी में विधायक, अब पोते को मिली चमोली में कांग्रेस की कमान, ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव

लक्ष्मी प्रसाद कुमेड़ी, संवाद न्यूज एजेंसी, कर्णप्रयाग (चमोली) Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 13 Nov 2025 01:22 PM IST
सार

कर्णप्रयाग के डिम्मर गांव के सुरेश डिमरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने हैं। करीब चार दशक बाद चमोली में कांग्रेस ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला है।

विज्ञापन
Suresh Dimri Dimmar village in Karnaprayag becomes Congress district president grandfather was MLA in UP
सुरेश डिमरी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्णप्रयाग विकासखंड के डिम्मर गांव के सुरेश डिमरी को कांग्रेस ने चमोली के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। सुरेश डिमरी के दादा स्व. घनश्याम दत्त डिमरी वर्ष 1957 से 1962 तक उत्तर प्रदेश में विधायक रहे। अब पोते पर चमोली जिले में पटरी से उतरी कांग्रेस को सरपट दौड़ाने की जिम्मेदारी है।

Trending Videos

बीते मंगलवार रात्रि को कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। करीब डेढ़ माह पूर्व चले संगठन सृजन अभियान के बाद से ही कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष का इंतजार कार्यकर्ता कर रहे थे। अब कांग्रेस ने चमोली में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और बीकेटीसी में पूर्व सदस्य सहित राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में कई पदों पर रहे सुरेश डिमरी को जिम्मेदारी दी है। यही नहीं चमोली में कांग्रेस ने करीब चार दशक बाद ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इससे पहले सतेंद्र बत्र्वाल, सुरेंद्र सिंह लिंगवाल, प्रेमलाल भारती, सतेंद्र नेगी, हरि सिंह रावत, प्रीतम सिंह, वीरेंद्र रावत सहित कई अन्य कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे। चमोली के वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट कहते हैं कि अस्सी के दशक के बाद से चमोली में ब्राह्मण चेहरे पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। हालांकि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पर चमोली में वर्ष 2027 के चुनावों में कांग्रेस को पटरी पर लाने की नहीं बल्कि पटरी पर दौड़ाने की जिम्मेदारी होगी। कहा कि कर्णप्रयाग और थराली विस में लगातार दो बार कांग्रेस को हार देखनी पड़ी है।

कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर जताई खुशी

गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कर्णप्रयाग में नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा बाजार में जूलूस निकालकर आतिशबाजी की। साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर कर्णप्रयाग में नगर अध्यक्ष महेश खंडूडी, ब्लॉक अध्यक्ष गौतम मिंगवाल, नारायणबगड़ में ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, संदीप कुमार पटवाल, गिरीश कंडवाल, देवेंद्र रावत देवाल में ब्लॉक अध्यक्ष कमल गड़िया, पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल, उर्मिला बिष्ट, गोविंद पांगती, महाबीर बिष्ट, कंचन बिष्ट, आशा धपोला, लक्ष्मण बिष्ट, पार्वती गड़िया, संगीता देवी, हीरा रूपकुंडी, खिलाप सिंह, मोहन दानू आदि ने खुशी व्यक्त की।

ये भी पढे़ं...Chamoli: सड़क भी अधूरी, रिश्ते भी अधर में...बनते-बनते बिगड़ जा रही बारकोट गांव में युवाओं की शादी की बात

कांग्रेसियों ने कहा कि गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष, करन माहरा को कांग्रेस कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य व सुरेश डिमरी को जनपद चमोली का अध्यक्ष नियुक्त करने से पार्टी मजबूत होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed