नैनीताल की क्षतिग्रस्त लोअर माल रोड का चार साल से स्थायी ट्रीटमेंट नहीं हुआ है। पिछले साल जुलाई में हुई बारिश के बाद विभाग ने लोअर माल रोड में दरार और भू धंसाव को कंक्रीट व डामर से भर दिया था लेकिन अब फिर से सड़क में भू-धंसाव और दरारें नजर आने लगी हैं।
Rishabh Pant: अस्पताल में ऋषभ से मिलने पहुंचे मदद करने वाले युवक, बोले- अब जल्द मैदान में दिखाएं जौहर
इतना होने के बाद भी शासन ने लोअर माल रोड की स्थायी मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत नहीं किया है। वर्ष 2018 में लोअर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था जिसके बाद लोनिवि ने 82 लाख रुपये के बजट से झील में बेस बनाकर मशीन से ड्रीलिंग और पाइप डालकर अस्थायी ट्रीटमेंट किया था।
Rishabh Pant: अस्पताल में ऋषभ से मिलने पहुंचे मदद करने वाले युवक, बोले- अब जल्द मैदान में दिखाएं जौहर
इतना होने के बाद भी शासन ने लोअर माल रोड की स्थायी मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत नहीं किया है। वर्ष 2018 में लोअर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया था जिसके बाद लोनिवि ने 82 लाख रुपये के बजट से झील में बेस बनाकर मशीन से ड्रीलिंग और पाइप डालकर अस्थायी ट्रीटमेंट किया था।