धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं। इतना ही नहीं गजानन अपने भक्त की सभी इच्छाओं की पूर्ति भी करते हैं। संतान की लंबी उम्र के लिए आज माताएं व्रत रखेंगी।
{"_id":"5c493616bdec22738563d74c","slug":"sankashti-chaturthi-2019-easy-solution-to-fulfill-all-wishes","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"संकष्टी चतुर्थी 2019: आज गणेश जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन, करें ये उपाय","category":{"title":"Religion","title_hn":"धर्म","slug":"religion"}}
संकष्टी चतुर्थी 2019: आज गणेश जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन, करें ये उपाय
करन दयाल, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 24 Jan 2019 11:37 AM IST
विज्ञापन
ganesha
Trending Videos
चन्द्रमा
पंडित सुशांत राज ने बताया कि आज के दिन भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए आज के दिन विशेष रूप से भगवान गणेश को सजाया जाता है और उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही आज पूरा दिन व्रत करने के बाद शाम के समय चन्द्रोदय होने पर व्रत खोला जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिल
- फोटो : getty images
आज भगवान गणेश को तिल का भोग लगाने, व्रत के पारण में तिलकूट खाने और तिल दान करने का बेहद महत्व होता है। मान्यता है कि आज चंद्रमा के दर्शन से गणेश दर्शन का पुण्य मिलता है। आज इन उपायों को करने से जीवन धन्य हो जाएगा।
puja aarti
परिवार में सुख-शांति के लिए अपने दोनों हाथों में लाल फूल लेकर गणेश भगवान को अर्पित करें और 'ओम गं गणपतये नम:' का जप करें। इसके साथ ही भगवान गणेश को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं और बचे हुए लड्डूओं को छोटी कन्याओं में बांट दें।
विज्ञापन
रुद्राक्ष
नौकरी में प्रगति के लिए आज आठ मुखी रुद्राक्ष की पूजा कर गले में धारण करें। वहीं सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए भगवान गणेश को रोली और चंदन का तिलक लगाएं और 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नं कुरूमें देव सर्व कार्येषु सर्वदा' मंत्र का 11 बार जप करें।

कमेंट
कमेंट X