सब्सक्राइब करें

Uttarakhand Assembly Session: सत्र से पहले इस अंदाज में नजर आए सीएम, युवा पीढ़ी को दिया फिट रहने का संदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 13 Mar 2023 02:47 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand Assembly Session Before the session CM did Suryanamaskar message to young generation to stay fit
सूर्य नमस्कार के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी दिन की शुरूआत - फोटो : अमर उजाला

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज सीएम धामी ने युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सीएम धामी ने सुबह भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार के उपरांत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक निकले। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों और युवाओं के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।



राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज विधानसभा सत्र का आगाज हो गया है। जोकि 18 मार्च तक चलेगा। सीएम धामी भी सत्र में पहुंच चुके हैं। विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। इस बार करीब आठ महीने बाद सत्र हो रहा है। इस अवधि में तीनों दिग्गजों ने अपने-अपने किस्म की राजकाज से लेकर सियासी उलटबाजी देखी हैं।

विपक्ष के तरकश में मुद्दों के तीर इकट्ठे हुए हैं। उसके तरकश से निकलने वाले तीरों को सत्तापक्ष का कवच किस हद तक रोक पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के सामने भराड़ीसैंण में अपने पहले सत्र को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की चुनौती है।

Trending Videos
Uttarakhand Assembly Session Before the session CM did Suryanamaskar message to young generation to stay fit
सूर्य नमस्कार करते सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला
उनके पास पिछले सत्रों की तरह कर्मचारी संख्या बल भी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर भी समूचे कांग्रेस की उम्मीदों का दारोमदार है। सत्र के दौरान दिग्गजों के सामने यह चुनौतियां होंगी।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Assembly Session Before the session CM did Suryanamaskar message to young generation to stay fit
सीएम धामी निकले मॉर्निंग वॉक पर - फोटो : अमर उजाला

पुष्कर सिंह धामी: विपक्ष के चक्रव्यूह को है भेदना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने उनकी सरकार को विपक्ष के हमले से बचाने की चुनौती है। उन्हें रोजगार, भर्ती घोटाला और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ विपक्ष के प्रश्नों के उत्तर देने हैं बल्कि विपक्षी हमलों का नाकाम करने का दबाव भी उन पर रहेगा। विपक्ष ने उनकी घेराबंदी के लिए जो चक्रव्यूह तैयार किया है।

Uttarakhand Assembly Session Before the session CM did Suryanamaskar message to young generation to stay fit
सीएम पुष्कर सिंह धामी - फोटो : अमर उजाला

यशपाल आर्य: कुनबे को एकजुट रखना और मुद्दों को भुनाना

सदन में विपक्ष की रणनीति की कमान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के हाथों में होगी। सियासी जानकारों का मानना है कि विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है। लोकसेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा घोटाला, रोजगार, देहरादून लाठीचार्ज, कानून व्यवस्था का मुद्दा है। आर्य के सामने एक प्रमुख चुनौती अपने कुनबे को एकजुट रखने की भी होगी। सदन के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा मोर्चा लेंगे। उनके नेतृत्व कांग्रेसी सत्र के पहले दिन सोमवार को गैरसैंण कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Assembly Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र का आगाज, सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा

विज्ञापन
Uttarakhand Assembly Session Before the session CM did Suryanamaskar message to young generation to stay fit
सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला

ऋतु भूषण खंडूड़ी: कठिन हालात में सत्र कराने की चुनौती

भराड़ीसैंण में सत्र कराने का पूरा दारोमदार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी पर है। गैरसैंण में उनका यह पहला सत्र है। लेकिन उनके लिए परिस्थितियां उतनी अनुकूल नहीं हैं। बैकडोर से लगे 228 कर्मचारियों को हटाने के बाद उनकी टीम में कर्मचारियों की सीमित संख्या है। सत्तापक्ष से लेकर विपक्षी सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आवासीय व अन्य व्यवस्थाएं जुटाना देहरादून जितना सहज नहीं है। सदन को संचालित करने के साथ व्यवस्थाओं को लेकर भी यह सत्र स्पीकर के नेतृत्व कौशल की परीक्षा लेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed