सब्सक्राइब करें

देवभूमि में कुदरत का कहर: अतिवृष्टि ने तीन जगहों पर सब किया तबाह...कई घर जमींदोज, 11 लोग लापता, छह की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, गढ़वाल/कुमाऊं Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 29 Aug 2025 06:36 PM IST
सार

Uttarakhand Heavy Rainfall: तड़के हुई मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी से आए मलबे के सैलाब में 15 से अधिक दुकानें और मकान बह गए। जिससे 8 लोग लापता हो गए हैं, जिनमें चार नेपाली मजदूर और एक वनकर्मी शामिल हैं।

विज्ञापन
Uttarakhand Heavy Rainfall destroyed Houses in Rudraprayag chamoli Srinagar eight people missing three dead
उत्तराखंड में बारिश से तबाही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गढ़वाल में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, कुमाऊं में भी अतिवृष्टि से तीन लोगों की जान चली गई। यहां  देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। वहीं, पिता-पुत्र समेत तीन लापता हैं। उधर, भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला में पहाड़ी से गिरने से महिला की मौत हो गई।

loader


रुद्रप्रयाग जिले के पूर्वी बांगर क्षेत्र में भूस्खलन के कारण छेनागाड़ का पड़ाव पूरी तरह तबाह हो गया है।  तड़के हुई मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी से आए मलबे के सैलाब में 15 से अधिक दुकानें और मकान बह गए। जिससे 8 लोग लापता हो गए हैं, जिनमें चार नेपाली मजदूर और एक वनकर्मी शामिल हैं। इस घटना में सड़क और पैदल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Uttarakhand Cloudburst: रुद्रप्रयाग में एक महिला की मौत, चमोली, टिहरी में भी बादल फटने से तबाही, कई लोग लापता

Trending Videos
Uttarakhand Heavy Rainfall destroyed Houses in Rudraprayag chamoli Srinagar eight people missing three dead
उत्तराखंड में बारिश से तबाही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

वहीं जखोली ब्लॉक के टेंडवाल गांव में एक आवासीय मकान जमींदोज होने से एक महिला सरिता देवी की मलबे में दबकर मौत हो गई। इधर चमोली के देवाल विकासखंड के मोपाटा गांव में भी भूस्खलन से एक दोमंजिला मकान ढह गया। जिसमें पति-पत्नी तारा सिंह और कमला देवी की मलबे में दबकर मौत हो गई। उनके पास ही रहने वाले एक अन्य दंपती घायल हो गए जिन्हें रेस्क्यू टीम ने अस्पताल पहुंचाया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Heavy Rainfall destroyed Houses in Rudraprayag chamoli Srinagar eight people missing three dead
उत्तराखंड में बारिश से तबाही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मूसलाधार बारिश से ग्राम पंचायत तालजामण में व्यापक नुकसान हुआ है। यहां 12 से अधिक आवासीय मकान मलबे से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गौशालों में बंधे 20 मवेशियों की मौत हो गई है। प्रशासन ने गांव के 65 से अधिक परिवारों को स्कूल और पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया है। गांव के चारों तरफ बह रहे बरसाती नाले उफान पर बह रहे हैं।

Uttarakhand Heavy Rainfall destroyed Houses in Rudraprayag chamoli Srinagar eight people missing three dead
रुद्रप्रयाग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। श्रीनगर में अलकनंदा नदी उफान पर है जिसका जलस्तर खतरे के निशान (536 मीटर) से मात्र 20 सेंटीमीटर नीचे है। धारी देवी मंदिर के पास नदी का पानी मंदिर के पुल तक पहुंच गया है और आसपास की दुकानों में भी घुस गया है।

विज्ञापन
Uttarakhand Heavy Rainfall destroyed Houses in Rudraprayag chamoli Srinagar eight people missing three dead
नदियां उफान पर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की चेतावनी दी है और पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed