सब्सक्राइब करें

बादल फटने से फिर तबाही: आपदाओं के घाव से छलनी हुआ उत्तराखंड, मलबे में समाया सब कुछ, जिंदगी हुई बेबस, तस्वीरें

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 29 Aug 2025 09:35 AM IST
सार

बादल फटने से एक बाद फिर उत्तराखंड में भारी तबाही मची है। कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं कई मवेशी मलबे में दफन हो गए। 
 

विज्ञापन
Cloudburst in Uttarakhand Chamoli Rudraprayag Tehri people missing cattle buried in debris Watch Photos
उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर फटे बादल, तस्वीर चमोली की। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बार-बार आपदाओं से उत्तराखंड कराह उठा है। आशियाने उजड़ गए। सपने बिखर गए हैं। बादलों के कहर ने उत्तराखंड को फिर घाव दिए हैं। जगह-जगह बादल फटने से घर मलबे में समा गए।शुक्रवार को फिर उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं।

loader


चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटा है। जिसमें पति-पत्नी लापता हैं और दो लोग घायल हो गए, साथ ही 20 मवेशी मलबे में दबे हैं। वहीं टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है। गनीमत यह रही कि यहां किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भी बादल फटा है। यहां जखोली ब्लॉक के छेनागाड़, बांगर सहित कई जगहों पर अतिवृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है।

Trending Videos
Cloudburst in Uttarakhand Chamoli Rudraprayag Tehri people missing cattle buried in debris Watch Photos
उत्तराखंड में फटा बादल: टिहरी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

बृहस्पतिवार को देर रात से हो रही तेज बारिश शुक्रवार को भी जारी है। बृहस्पतिवार रात को तहसील देवाल के मोपाटा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कुछ घरों के मलबे में दबे होने की सूचना है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोपाटा में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। इनके आवास और गोशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इसमें 15 से 20 जानवर भी मलबे में दबने की सूचना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Cloudburst in Uttarakhand Chamoli Rudraprayag Tehri people missing cattle buried in debris Watch Photos
रुद्रप्रयाग में फटा बादल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

चमोली जिले के सभी ब्लॉकों के स्कूलों में आज अवकाश घोषित
डीएम ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। इधर, भारी बारिश को देखते हुए चमोली जनपद के सभी विकास खंडों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते देवाल में रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं। थराली में भी रात से हो रही बारिश से लोग सहमे हैं। आदिबदरी, कर्णप्रयाग में भी तेज बारिश हो रही है।

 

Cloudburst in Uttarakhand Chamoli Rudraprayag Tehri people missing cattle buried in debris Watch Photos
कर्णप्रयाग में बादल फटा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

कर्णप्रयाग में मूसलाधार बारिश के चलते कालेश्वर में पहाड़ से आया मलबा
कर्णप्रयाग में मूसलाधार बारिश के चलते कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा आया है जो लोगों के घरों में घुस गया। जेसीबी मशीन के द्वारा मलवा हटाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है।

ये भी पढे़ं...Uttarakhand Cloudburst: चमोली के देवाल, टिहरी और रुद्रप्रयाग में बादल फटा, दो लापता; कई मवेशी मलबे में दबे

 

 

विज्ञापन
Cloudburst in Uttarakhand Chamoli Rudraprayag Tehri people missing cattle buried in debris Watch Photos
बादल फटा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में भी फटा बादल
भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव के ऊपर बीती  रात को बादल फटने की घटना हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई है। कृषि भूमि, पेयजल लाइन, विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा है। राजस्व विभाग की टीम गेंवाली गांव रवाना हो गई है। अलग-अलग स्थान पर पैदल पुलिया और रास्ते टूट गए हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed