{"_id":"68c6be8b1766dce95b0208de","slug":"piyush-of-nakot-village-became-an-officer-in-the-army-karnpryag-news-c-48-1-kpg1003-117765-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नाकोट गांव के पीयूष बने सेना में अफसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नाकोट गांव के पीयूष बने सेना में अफसर
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:39 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
फोटो
कर्णप्रयाग। ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नाकोट गांव के युवा पीयूष डिमरी सेना में अफसर बने हैं। उनका चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है।
नाकोट गांव के प्रतिभाशाली पीयूष डिमरी पुत्र उमेश डिमरी ने हाईस्कूल ज्योति विद्यालय ज्योतिर्मठ से, इंटर बलूनी क्सासेज देहरादून तथा ग्राफिक एरा से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किय। पीयूष ने विगत वर्ष सेना में टेक्निकल एंट्री शाॅर्ट सर्विस कमीशन में सफलता हासिल की। बीते शनिवार को बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर पासिंग आउट परेड में बेस्ट कैडेट का सम्मान प्राप्त किया। सेना की 7वीं कुमाऊं रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर लखनऊ में उनकी तैनाती हुई। पीयूष के पिताजी उमेश डिमरी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरणा ऐरास में विज्ञान के शिक्षक हैं जबकि माता रजनी देवी गृहणी हैं। पीयूष ने बताया कि उनके चाचा मुकेश डिमरी एसआई और दूसरे चाचा आर्मी में हैं। उन्हें चाचा से सेना में जाने की प्रेरणा मिली। पीयूष के लेफ्टिनेंट बनने पर टीका प्रसाद डिमरी, कांति प्रसाद डिमरी, योगेंद्र प्रसाद खंडूड़ी, अनिल डिमरी, महेश चंद्र खंडूड़ी, मुकेश डिमरी, राकेश डिमरी और आशीष डिमरी आदि ने खुशी जताई।

Trending Videos
कर्णप्रयाग। ब्लाॅक के ग्राम पंचायत नाकोट गांव के युवा पीयूष डिमरी सेना में अफसर बने हैं। उनका चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है।
नाकोट गांव के प्रतिभाशाली पीयूष डिमरी पुत्र उमेश डिमरी ने हाईस्कूल ज्योति विद्यालय ज्योतिर्मठ से, इंटर बलूनी क्सासेज देहरादून तथा ग्राफिक एरा से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किय। पीयूष ने विगत वर्ष सेना में टेक्निकल एंट्री शाॅर्ट सर्विस कमीशन में सफलता हासिल की। बीते शनिवार को बिहार के गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर पासिंग आउट परेड में बेस्ट कैडेट का सम्मान प्राप्त किया। सेना की 7वीं कुमाऊं रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर लखनऊ में उनकी तैनाती हुई। पीयूष के पिताजी उमेश डिमरी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरणा ऐरास में विज्ञान के शिक्षक हैं जबकि माता रजनी देवी गृहणी हैं। पीयूष ने बताया कि उनके चाचा मुकेश डिमरी एसआई और दूसरे चाचा आर्मी में हैं। उन्हें चाचा से सेना में जाने की प्रेरणा मिली। पीयूष के लेफ्टिनेंट बनने पर टीका प्रसाद डिमरी, कांति प्रसाद डिमरी, योगेंद्र प्रसाद खंडूड़ी, अनिल डिमरी, महेश चंद्र खंडूड़ी, मुकेश डिमरी, राकेश डिमरी और आशीष डिमरी आदि ने खुशी जताई।