{"_id":"5f57b6aa8ebc3e43984e5b38","slug":"uttarakhand-kashipur-double-murder-brother-done-sister-honor-killing-for-marriage-his-friend","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: दोस्त के साथ बर्दाश्त नहीं हुआ बहन का प्यार, तो भाई ने पिता के साथ मिलकर किया रिश्तों का कत्ल ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
उत्तराखंड: दोस्त के साथ बर्दाश्त नहीं हुआ बहन का प्यार, तो भाई ने पिता के साथ मिलकर किया रिश्तों का कत्ल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, काशीपुर(ऊधमसिंह नगर)
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 08 Sep 2020 10:27 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
काशीपुर में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
उत्तराखंड के काशीपुर में ऑनर कीलिंग की शिकार हुई युवती के भाई का उसके प्रेमी से गहरा दोस्ताना था। जिसके चलते दोनों का एक दूसरे के परिवार में आना जाना रहता था। इसी के चलते राशिद का अपने दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग हो गया।
Trending Videos
2 of 6
काशीपुर में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
प्रेमी युगल के भागने के बाद युवती के परिवार के लोग उसके भाई को उलाहना देते थे। घरवालों के तानों से परेशान होकर उसने दोनों को ठिकाने लगाने की बात ठान ली और पिता के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
काशीपुर में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राशिद और नाजिया के शरीर में दो-दो गोलियां मारे जाने की पुष्टि हुई है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर डॉ. राजीव चौहान और डॉ. शांतनु के पैनल ने शवों का पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर ने बताया कि मृतका नाजिया और राशिद के शरीर में गोली के दो-दो निशान थे। इनमें से राशिद के शरीर से दो गोलियां और नाजिया के शरीर से एक गोली बरामद हुई है।
4 of 6
काशीपुर में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, नाजिया और राशिद के हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी ने यूपी के मुरादाबाद और रामपुर में दबिशें दीं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर शाम को पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।
विज्ञापन
5 of 6
काशीपुर में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
हत्या के मामले में मृतक के भाई नईम की तहरीर पर पुलिस ने मृतका नाजिया के पिता मुजम्मिल, भाई मोहसिन, मामा अफसर अली और जौहर अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की टीमों ने अकबराबाद (रामपुर) एवं शरीफनगर (मुरादाबाद) में दबिश दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।