सब्सक्राइब करें

नैनीताल: सरोवर नगरी में मूसलाधार बारिश से उफनाई नैनीझील, माल रोड तक आया पानी, तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 18 Oct 2021 10:08 PM IST
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update: Naini Lake Overflow and Water Flow on Mall road in Nainital Photos
1 of 5
मालरोड पर आया झील का पानी - फोटो : अमर उजाला
loader
नैनीताल में अक्टूबर महीने में हुई बारिश ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हालत यह हो गई कि नैनीझील इतनी उफना गई कि झील के इसके दोनों निकासी गेट खोलने पड़े। वह भी डेढ़ फीट की अपनी पूरी क्षमता के अनुसार खोलने पड़े। इसके बावजूद रात तक माल रोड और नैना देवी मंदिर परिसर में झील का पानी हिलोरे मारता रहा। 

आमतौर पर सितंबर में मानसून की विदाई के बाद अक्तूबर में नैनीझील का जलस्तर काफी घट जाता है। 18 अक्तूबर की तिथि में 2020 में यह 8 फीट 6 इंच, 2019 में 8 फीट 8 इंच, 2018 में 11 फीट, 2017 में 10 फीट 3 इंच, 2016 में 7 फीट 7 इंच, 2015 में 8 फीट 5 इंच, 2014 और अतिवृष्टि वाले 2013 दोनों में जलस्तर 10 फीट 5 इंच रहा। लेकिन सोमवार को झील का जलस्तर काफी बढ़ गया।

झील के नियंत्रण के लिए जिम्मेदार सिंचाई विभाग के ईई केएएस चौहान ने बताया कि अक्तूबर में झील का पानी उच्चतम स्तर 12 फीट तक पहुंचा है। नैनीताल में कल से अब तक 150 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है और यदि पूर्वानुमान के अनुसार यह रात में जारी रही तो यह अक्तूबर में सर्वाधिक वर्षा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन जाएगा।

Trending Videos
Uttarakhand Weather Update: Naini Lake Overflow and Water Flow on Mall road in Nainital Photos
2 of 5
मालरोड पर आया झील का पानी - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने बताया कि झील के डांठ इसी वर्ष ऑटोमेटिक स्काडा सिस्टम से खुलने की व्यवस्था की गई थी लेकिन इसमें एक बार में तीन इंच से ज्यादा डांठ नहीं खोले जा सकते इसलिए उन्हें मैन्युअली खोलना पड़ा।
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update: Naini Lake Overflow and Water Flow on Mall road in Nainital Photos
3 of 5
मालरोड पर आया झील का पानी - फोटो : अमर उजाला
रविवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं। वाहन चालकों और यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा है। कुमाऊं की लाइफ लाइन ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग एनएच पर 10 घंटों से यातायात ठप है। इस कारण दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंसे हुए है।
Uttarakhand Weather Update: Naini Lake Overflow and Water Flow on Mall road in Nainital Photos
4 of 5
मालरोड पर आया झील का पानी - फोटो : अमर उजाला
सोमवार सुबह सात बजे वीरभट्टी पुल पर आए मलबे के दलदल में अल्मोड़ा को सामग्री लेकर जा रहा ट्रक फंस गया। वहीं हल्द्वानी को आ रही एक वैगन आर भी इसी दलदल में फंस गई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मोटर मार्ग में मलबा हटाने के लिए विभाग को एक जेसीबी के इंतजाम में ही पांच घंटे लग गए। बमुश्किल 12 बजे जेसीबी पहुंची लेकिन मूसलाधार बारिश और पहाड़ी से लगातार आ रहे मलबे के कारण फंसे ट्रक को नहीं निकाला जा सका।
विज्ञापन
Uttarakhand Weather Update: Naini Lake Overflow and Water Flow on Mall road in Nainital Photos
5 of 5
मालरोड पर आया झील का पानी - फोटो : अमर उजाला
उधर, भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में भौर्या मोड़ के पास थुवा की पहाड़ी से भारी भूस्खलन चलते बोल्डर पत्थर गिरने से मार्ग बाधित हो गया। मार्ग बंद होने पर खैरना चौकी पुलिस ने हल्द्वानी की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीखेत होते हुए भेजा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed