देहरादून के बसंत विहार इलाके में रविवार रात तलाकशुदा बीवी के हाथाें मारे गए डेंटिस्ट गय्यूर खान की गर्दन पर चाकू के पांच घाव पाए गए हैं। इनमें दो वार घातक थे, जिनकी वजह से उसकी जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तथ्य उजागर हुआ है। चिकित्सकाें ने उसका विसरा भी संरक्षित किया है।
तलाकशुदा बीवी के हाथाें मारे गए डेंटिस्ट के मामले में पड़ोसियों ने बताया एक और सच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Wed, 10 Apr 2019 11:36 AM IST
विज्ञापन