ईरान से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली सेक्टर-23 की सानिया जेहरा ने वहां इस्राइल की ओर से किए जा रहे हमले को बेहद करीब से देखा है। सानिया ने कहा कि 12 जून की देर रात 3:30 बजे जोरदार धमाके से हॉस्टल की पूरी इमारत हिल गई थी। उसे व अन्य सहपाठियों को लगा कि अब कुछ बचा नहीं है। लेकिन उठकर देखा तो उनके हॉस्टल के ही एक हिस्से के पास बम गिरा था।ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे युद्ध के बीच सेक्टर-23 की रहने वाली सानिया जेहरा सकुशल अपने घर लौट आईं हैं।
'हर दिन दहशत': 'लगा कि अब कुछ नहीं बचा...', ईरान से लौटी फरीदाबाद की सानिया ने बताए खौफनाक पल; आंखें हुईं नम
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 24 Jun 2025 10:26 AM IST
सार
Operation Sindhu: भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया है। इसी ऑपरेशन के दौरान फरीदाबाद की रहने वाली सानिया जेहरा सुरक्षित अपने घर लौट आई हैं। अमर उजाला की टीम ने उनके घर जाकर मुलाकात की।
विज्ञापन