{"_id":"691f68b880ecf9aa8d094a85","slug":"a-member-of-neeraj-faridpuria-gang-arrested-police-from-six-police-stations-were-searching-for-him-faridabad-news-c-24-1-pal1006-119430-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: नीरज फरीदपुरिया गैंग का बदमाश गिरफ्तार, 6 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: नीरज फरीदपुरिया गैंग का बदमाश गिरफ्तार, 6 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश
विज्ञापन
विज्ञापन
एसटीएफ ने उसे बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। एसटीएफ ने कुख्यात नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करने वाले मोस्ट वांटेड बदमाश मुनेश लांबा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पलवल, फरीदाबाद समेत दिल्ली में हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती, धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे सात संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ ने उसे बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुनेश लांबा को 6 थानों की पुलिस तलाश कर रही थी। एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी की पहचान मुनेश लांबा, निवासी अहीरवाड़ा (बल्लभगढ़) के रूप में हुई है। मुनेश लंबे समय से कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के लिए हथियार जुटाने, रुपये उगाही, फिरौती वसूलने और विरोधियों को धमकाने जैसे काम करता था। वह गैंग के लिए बेहद भरोसेमंद और सक्रिय सदस्य माना जाता है।
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2025 को पलवल शहर थाने में उस पर हत्या के प्रयास और धमकी से जुड़े एक मामले में नामजद किया गया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। तब से एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि मुनेश बल्लभगढ़ क्षेत्र में किसी वारदात की तैयारी के लिए अपने साथियों से मिलने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मुनेश के खिलाफ पलवल शहर थाना, बल्लभगढ़ शहर थाना, फरीदाबाद सेंट्रल थाना, तिगांव थाना, सारन थाना और दिल्ली की स्पेशल सेल (फ्रेंच कॉलोनी) में गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। एसटीएफ के अनुसार रिमांड के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों, हथियारों की सप्लाई चैन, फिरौती वसूली नेटवर्क और भविष्य में किसी बड़ी वारदात की संभावित योजना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ का कहना है कि नीरज फरीदपुरिया गैंग की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गैंग से जुड़े हर सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। एसटीएफ ने कुख्यात नीरज फरीदपुरिया गैंग के लिए काम करने वाले मोस्ट वांटेड बदमाश मुनेश लांबा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पलवल, फरीदाबाद समेत दिल्ली में हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती, धमकी और आर्म्स एक्ट जैसे सात संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ ने उसे बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मुनेश लांबा को 6 थानों की पुलिस तलाश कर रही थी। एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपी की पहचान मुनेश लांबा, निवासी अहीरवाड़ा (बल्लभगढ़) के रूप में हुई है। मुनेश लंबे समय से कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के लिए हथियार जुटाने, रुपये उगाही, फिरौती वसूलने और विरोधियों को धमकाने जैसे काम करता था। वह गैंग के लिए बेहद भरोसेमंद और सक्रिय सदस्य माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि 22 जनवरी 2025 को पलवल शहर थाने में उस पर हत्या के प्रयास और धमकी से जुड़े एक मामले में नामजद किया गया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। तब से एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि मुनेश बल्लभगढ़ क्षेत्र में किसी वारदात की तैयारी के लिए अपने साथियों से मिलने वाला है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मुनेश के खिलाफ पलवल शहर थाना, बल्लभगढ़ शहर थाना, फरीदाबाद सेंट्रल थाना, तिगांव थाना, सारन थाना और दिल्ली की स्पेशल सेल (फ्रेंच कॉलोनी) में गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। एसटीएफ के अनुसार रिमांड के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों, हथियारों की सप्लाई चैन, फिरौती वसूली नेटवर्क और भविष्य में किसी बड़ी वारदात की संभावित योजना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ का कहना है कि नीरज फरीदपुरिया गैंग की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गैंग से जुड़े हर सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।