{"_id":"691f6502e67e8a834d0104a4","slug":"remove-pig-farms-from-residential-areas-within-60-days-aarti-rao-faridabad-news-c-24-1-pal1006-119440-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"60 दिन के अंदर सुअर फार्म आवास क्षेत्र से हटवाएं : आरती राव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
60 दिन के अंदर सुअर फार्म आवास क्षेत्र से हटवाएं : आरती राव
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि वे नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करें। वह बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
बैठक में एजेंडा की कुल 14 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष मामलों में स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान परिवादी विद्या सागर निवासी बहरौला की शिकायत पर उन्होंने 60 दिन के अंदर सुअर फार्म आवास क्षेत्र से हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादी असलम की जिला शिक्षा विभाग से संबंधित एक शिकायत की सुनवाई करते हुए आरोपी अध्यापकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस केस में बिजली विभाग के अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने, आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने और प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक सेवाओं का विस्तार कर रही है ताकि किसी भी नागरिक को उपचार के लिए भटकना न पड़े।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि वे नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करें। वह बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
बैठक में एजेंडा की कुल 14 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष मामलों में स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान परिवादी विद्या सागर निवासी बहरौला की शिकायत पर उन्होंने 60 दिन के अंदर सुअर फार्म आवास क्षेत्र से हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवादी असलम की जिला शिक्षा विभाग से संबंधित एक शिकायत की सुनवाई करते हुए आरोपी अध्यापकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस केस में बिजली विभाग के अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने, आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने और प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक सेवाओं का विस्तार कर रही है ताकि किसी भी नागरिक को उपचार के लिए भटकना न पड़े।