सब्सक्राइब करें

हिल गया हरियाणा: पिता ने बेटे और बेटी को जहर देकर खुद की आत्महत्या, तीन महीने पहले निजाम ने किया था एक और पाप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विकास कुमार Updated Sun, 27 Jul 2025 06:23 PM IST
सार

शनिवार रात लगभग आठ बजे निजाम ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दोनों बच्चों को पिलाया। फिर उसने खुद भी ये कोल्ड ड्रिंक पी ली। रात लगभग साढ़े आठ बजे तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों को इसका पता चला। पड़ोसियों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

विज्ञापन
father given poisonous substance mixed in cold drink to Son and daughter all three died
पिता ने बेटे और बेटे संग की आत्महत्या - फोटो : अमर उजाला

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित पल्ला थाना इलाके के रोशन नगर में एक व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर बेटे-बेटी को पिलाने के बाद खुद भी पी लिया। पड़ोसियों ने तीनों को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां 11 साल की साइमा को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान 12 साल के दिलशाद और उसके पिता मोहम्मद निजाम की भी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि तीन महीने से अलग रह रही पत्नी खुशी के बयान पर पल्ला थाना में मोहम्मद निजाम के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।

Trending Videos
father given poisonous substance mixed in cold drink to Son and daughter all three died
दिलशाद और साइमा - फोटो : अमर उजाला

बिहार का रहने वाला था परिवार
रोशन नगर कॉलोनी में रहने वाला मोहम्मद निजाम बिहार समस्तीपुर का मूल निवासी था। वो यहां पत्नी खुशी, बेटे दिलशाद व बेटी साइमा के साथ रहकर दिल्ली में ऑटो चलाता था। निजाम के शराब पीने के चलते अक्सर दंपती में झगड़ा होता था। तीन महीने पहले हुए झगड़े के दौरान निजाम ने पत्नी खुशी को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद खुशी लकड़पुर इलाके में अपनी बहन के पास रहकर एक कंपनी में नौकरी करने लगी। दोनों बच्चों के साथ निजाम अकेला रह रहा था। दोनों बच्चे पास के इलाके में ही एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
father given poisonous substance mixed in cold drink to Son and daughter all three died
बेटी साइमा - फोटो : अमर उजाला

बेटी की अस्पताल पहुंचने तो पिता-पुत्र की इलाज के दौरान हुई मौत
शनिवार रात लगभग आठ बजे निजाम ने कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर दोनों बच्चों को पिलाया। फिर उसने खुद भी ये कोल्ड ड्रिंक पी ली। रात लगभग साढ़े आठ बजे तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों को इसका पता चला। पड़ोसियों ने तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने साइमा को मृत घोषित कर दिया। वहीं निजाम व दिलशाद का इलाज शुरू किया गया। अस्पताल से सूचना पुलिस को दी गई तो पल्ला थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। निजाम की पत्नी खुशी व अन्य परिवार वालों को सूचना दी गई तो वे भी अस्पताल पहुंचे।

father given poisonous substance mixed in cold drink to Son and daughter all three died
निजाम का पूरा परिवार - फोटो : अमर उजाला

किसी को नहीं पता निजाम ने क्यों किया ऐसा
इलाज के दौरान निजाम व दिलशाद की भी रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने निजाम के रोशन नगर स्थित घर जाकर भी चेक किया लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक की पत्नी भी नहीं बता पा रही कि आखिर निजाम ने ये कदम क्यों उठाया। पुलिस भी जांच कर ये पता लगा रही है कि आखिरकार निजाम ने ऐसा क्यों किया। 

विज्ञापन
father given poisonous substance mixed in cold drink to Son and daughter all three died
पत्नी खुशी - फोटो : अमर उजाला

पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
खुशी ने आरोप लगाया कि पति मोहम्मद निजाम ने दोनों बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली। खुशी के बयान पर पल्ला थाना पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed