आतंकी संगठन जैश की महिला कमांडर के तौर पर काम कर रही डॉ. शाहीन को लेकर एनआईए की टीम गुरुवार रात फरीदाबाद पहुंची। टीम ने उससे अल फलाह यूनिवर्सिटी में निशानदेही। इससे पहले डॉ. मुजम्मिल को फरीदाबाद लाकर निशानदेही करा चुकी है। सूत्रों की मानें तो अब जांच एजेंसी डॉ. आदिल को भी निशानदेही के लिए लेकर आ सकती है। एनआईए टीम गुरुवार शाम करीब 5 बजे डॉ. शाहीन को फरीदाबाद लेकर आई थी। करीब चार घंटे की तफ्तीश, पूछताछ और कई स्थानों की निशानदेही कराने के बाद रात लगभग 9 बजे उसे वापस दिल्ली ले जाया गया।
Delhi Blast: जैश की महिला कमांडर डॉ. शाहीन को लेकर आतंक की फैक्टरी अल फलाह पहुंची NIA, कमरा नंबर 22 उगलेगा राज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फरीदाबाद
Published by: विकास कुमार
Updated Fri, 28 Nov 2025 09:23 PM IST
सार
एनआईए की टीम डॉ. शाहीन सईद को धौज गांव स्थित अल फलाह मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची। टीम ने उसे उसी हॉस्टल बिल्डिंग में ले जाकर कमरे नंबर 22 में प्रवेश कराया, जहां वह रहती थी।
विज्ञापन