सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: जैश की महिला कमांडर डॉ. शाहीन को लेकर आतंक की फैक्टरी अल फलाह पहुंची NIA, कमरा नंबर 22 उगलेगा राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फरीदाबाद Published by: विकास कुमार Updated Fri, 28 Nov 2025 09:23 PM IST
सार

एनआईए की टीम डॉ. शाहीन सईद को धौज गांव स्थित अल फलाह मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची। टीम ने उसे उसी हॉस्टल बिल्डिंग में ले जाकर कमरे नंबर 22 में प्रवेश कराया, जहां वह रहती थी।

विज्ञापन
NIA reaches Al-Falah University with Jaish female commander dr shaheen
डॉ. शाहीन को अल फलाह यूनिवर्सिटी लेकर गई एनआईए - फोटो : अमर उजाला

आतंकी संगठन जैश की महिला कमांडर के तौर पर काम कर रही डॉ. शाहीन को लेकर एनआईए की टीम गुरुवार रात फरीदाबाद पहुंची। टीम ने उससे अल फलाह यूनिवर्सिटी में निशानदेही। इससे पहले डॉ. मुजम्मिल को फरीदाबाद लाकर निशानदेही करा चुकी है। सूत्रों की मानें तो अब जांच एजेंसी डॉ. आदिल को भी निशानदेही के लिए लेकर आ सकती है। एनआईए टीम गुरुवार शाम करीब 5 बजे डॉ. शाहीन को फरीदाबाद लेकर आई थी। करीब चार घंटे की तफ्तीश, पूछताछ और कई स्थानों की निशानदेही कराने के बाद रात लगभग 9 बजे उसे वापस दिल्ली ले जाया गया।

Trending Videos
NIA reaches Al-Falah University with Jaish female commander dr shaheen
डॉ आरिफ और डॉ. शाहीन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

डॉ. शाहीन को कमरा नंबर 22 में ले कर गई एनआईए की टीम
एनआईए की टीम डॉ. शाहीन सईद को धौज गांव स्थित अल फलाह मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची। टीम ने उसे उसी हॉस्टल बिल्डिंग में ले जाकर कमरे नंबर 22 में प्रवेश कराया, जहां वह रहती थी। शाहीन से जांच एजेंसी ने इस दौरान पूछा कि वो यहां यूनिवर्सिटी परिसर में दिनभर क्या करती थी, कौन-कौन उससे मिलने आता था और किन लोगों से उसका नियमित संपर्क था। टीम ने कमरे के हर हिस्से की जांच की और उसके रूटीन से जुड़े कई सवाल पूछे।

विज्ञापन
विज्ञापन
NIA reaches Al-Falah University with Jaish female commander dr shaheen
डॉ. शाहीन। - फोटो : अमर उजाला।

शाहीन को खोरी जमालपुर लेकर पहुंची एनआईए
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाहीन को यूनिवर्सिटी की वाइस-चांसलर भूपिंदर कौर आनंद के पास भी ले जाया गया, जहां दोनों की आमने-सामने पहचान करवाई गई। यह प्रक्रिया इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि शाहीन यूनिवर्सिटी में कई संदिग्ध के संपर्क में थी। इसके बाद टीम शाहीन को खोरी जमालपुर लेकर पहुंची। यहीं पर डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल ने पति-पत्नी बताकर किराये पर मकान लिया था। जांच एजेंसी सूत्रों की मानें तो यहां उन्होंने एक छोटी सी पार्टी भी रखी थी जिसमें डॉ. उमर सहित 10 के लगभग लोग मौजूद रहे।

NIA reaches Al-Falah University with Jaish female commander dr shaheen
डॉ. शाहीन और उनके पिता - फोटो : amar ujala

संपर्क में रहे लोगों की सूची तैयार
इसके बाद एनआईए ने उसे मेडिकल वार्ड, क्लासरूम और उसके डॉक्टर कैबिन में ले जाकर वहां मौजूद गतिविधियों और उसके संपर्कों की पहचान करवाई। शाहीन किन स्टाफ सदस्यों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के संपर्क में थी और उनका व्यवहार कैसा था। टीम इन सभी लोगों की सूची तैयार कर आगे की जांच में शामिल कर रही है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed