सब्सक्राइब करें

बुलंदशहर शराब कांड: भट्ठे के मजदूर भी जीतगढ़ी से खरीदकर पीते थे शराब, ऐसे बची इनकी जान, नहीं तो भयावह हो जाती स्थिति

विकास वत्स, अमर उजाला, बुलंदशहर Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 10 Jan 2021 10:14 AM IST
विज्ञापन
bulandshahr Poisonous Liquor Case Kiln workers buy liquor from Jeetgarh village and drink it
bulandshahr Poisonous Liquor Case - फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब का कारोबार बीते कुछ वर्षों से फल-फूल रहा था, लेकिन यह कारोबार गैर जनपद से मुख्य रुप से संचालित हो रहा था। पुलिस अभी तक शराब बेचने वाले और आरोपियों तक शराब पहुंचाने वाली कड़ियों को पकड़ सकी है। जबकि, शराब कहां से आ रही थी, कहां बन रही थी और कौन इस काले कारोबार का मुखिया है, ये जानना पुलिस के लिए अभी चुनौती बना हुआ है। अंतिम कड़ी के खुलने पर ही पुलिस इसका राजफाश कर सकेगी। 
Trending Videos
bulandshahr Poisonous Liquor Case Kiln workers buy liquor from Jeetgarh village and drink it
bulandshahr Poisonous Liquor Case - फोटो : अमर उजाला
गौरतलब है कि अवैध शराब का काला कारोबार जनपदभर में फल-फूल रहा है, लेकिन अब जीतगढ़ी में हुई वारदात के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। पुलिस प्रशासन ने छह लोगों की मौत के बाद तफ्तीश शुरू की तो इसके तार दूर तक जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस मुख्य आरोपी कुलदीप, मुकेश और यादराम को मान रही थी। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन शुक्रवार शाम को कुलदीप की गिरफ्तारी के बाद यह राज खुलने शुरू हो गए हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
bulandshahr Poisonous Liquor Case Kiln workers buy liquor from Jeetgarh village and drink it
विलाप करते हुए परिजन - फोटो : अमर उजाला
आरोपी कुलदीप व अन्य लोगों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि वह तो केवल शराब की बिक्री किया करते थे, यह शराब उन तक पहुंचाने के लिए कुछ अन्य लोग काम करते थे। उन तक शराब पहुंचाने वाले आरोपियों को गैर जनपदों में बैठे इस कारोबार के अन्य आका सप्लाई करते थे। जिसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं है। पूछताछ में आरोपियों ने कुछ तथ्य पुलिस को दिए हैं। लेकिन, यह कारोबार किस जनपद से इतना फल फूल रहा है, यह पुलिस की जांच का विषय है। 

 
bulandshahr Poisonous Liquor Case Kiln workers buy liquor from Jeetgarh village and drink it
खेत से बरामद शराब - फोटो : अमर उजाला
पास में स्थित भट्ठे के मजदूर भी जीतगढ़ी से खरीदकर पीते थे शराब
जीतगढ़ी गांव के पास ही ईंटों का भट्ठा स्थित है। भट्ठे पर काम करने वाले लेबर भी जीतगढ़ी से ही खरीदकर शराब का सेवन करते थे। यदि जहरीली शराब की खेप भट्ठे तक पहुंच गई हो तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। हालांकि स्थानीय प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है। एसडीएम रविशंकर सिंह ने बताया कि भट्ठे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, राजस्व कर्मी, पुलिस एक व्यक्ति से शराब पीने और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर रहे हैं। बताया कि भट्ठे पर कार्य करने वाले किसी मजदूर का स्वास्थ्य खराब होने की अभी जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
bulandshahr Poisonous Liquor Case Kiln workers buy liquor from Jeetgarh village and drink it
bulandshahr poisonous liquor case - फोटो : अमर उजाला
मामले में काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं। अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें से मुख्य रूप से तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। जबकि, अन्य आरोपियों को भी जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा। पूछताछ में अभी तक सामने आया है कि वारदात के तार गैर जनपदों से भी जुड़ रहे हैं। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। 
- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed