सब्सक्राइब करें

UP: घर में घुसकर 'कबूतर' ने मां-बेटे पर बरसाईं गोलियां, छोटे भाई को मारने आए थे, बड़े को मार डाला; मां गंभीर

संवाद न्यूज़ एजेंसी, मुरादनगर Published by: विकास कुमार Updated Mon, 09 Jun 2025 08:12 PM IST
सार

आरोपी ने रसोई में घुसते ही सबसे पहले जब फायर किया तो गुड्डी के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद भी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को धक्का देते हुए रसोई का गेट बंद कर दिया और शोर मचा दिया।

विज्ञापन
Criminals shot mother and son in Muradnagar son died
मृतक पंकज चौधरी और गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

यूपी के मुरादनगर स्थित धेदा गांव में रविवार रात रंजिश के चलते घर में घुसकर मां, बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गईं। हमलावर पड़ोसी के घर की से से कूदकर भाग गया। चार गोली लगने से घायल पंकज चौधरी (26) की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी मां गुड्डी की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी मृतक के छोटे भाई को मारने के इरादे से आया था। उसके घर पर न मिलने पर मां व भाई को निशाना बनाया। सूचना पर वहां पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने तहरीर पर हमलावर व उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Trending Videos
Criminals shot mother and son in Muradnagar son died
इसी घर में रहते हैं पीड़ित - फोटो : अमर उजाला

मां-बेटे गए थे काम से बाहर
धेदा गांव निवासी किसान पिंटू चौधरी के परिवार में पत्नी गुड्डी (45) दो बेटे पंकज (26) व रोहित हैं, उनके छोटे बेटे रोहित की चितौड़ा गांव निवासी प्रशांत उर्फ कबूतर से रंजिश चली आ रही है। रविवार रात किसान पिंटू चौधरी व रोहित किसी काम से बाहर गए हुए थे। बताया कि इसी बीच प्रशांत उर्फ कबूतर कार से अपने साथी विक्की व सन्नी यादव के साथ आया, उन्होंने कार को बाहर गली के चौराहे पर छोड़ दिया। प्रशांत गली में आया ओर रोहित के भतीजे की पत्नी से उनके घर के बारे में पूछा। वह घर में दाखिल हुआ और पहली मंजिल पर पहुंच गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Criminals shot mother and son in Muradnagar son died
इसी किचन में खाना बना रही थी मां - फोटो : अमर उजाला

मां बना रही थी खाना, बेटा कर रहा था खाने की तैयारी
रसोई में रोहित की मां गुड्डी खाना बना रही थी, जबकि पंकज खाने की तैयारी कर रहा था। प्रशांत को पिस्टल निकालते देखा तो गुड्डी अपने बेटे को बचाने के लिए सामने आ गई। आरोपी ने महिला के कंधे व छाती मे दो गोली मारकर घायल कर दिया, गोली लगते ही महिला जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी ने ताबड़तोड़ पंकज पर गोली चलाई, उसके सिर, छाती व पेट में गोली लगी। लहूलुहान हाल में गुड्डी ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह घिसटी हुई जीने के पास पहुंची और बाहर से दरवाजा बंद करके शोर मचा दिया। 

Criminals shot mother and son in Muradnagar son died
छत से कूद कर भागे हमलावर - फोटो : अमर उजाला

पड़ोसी ने की पकड़ने की कोशिश, पिस्टल तानकर भागा
खुद को घिरता देख आरोपी दूसरी मंजिल की छत से पड़ोसी के घर में कूदकर पिस्टल लहराते हुए वहां से भागने लगा। पड़ोसी ने युवक को रोकने का कोशिश की तो उसने पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देकर कार में बैठकर वहां से भाग गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। किसान पिंटू व रोहित भी इसी बीच घर आ गए। 

विज्ञापन
Criminals shot mother and son in Muradnagar son died
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

बेटे की उपचार के दौरान मौत
परिवार के लोगों ने घायल गुड्डी व पंकज को गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की और गांव व आस-पास लगे सीसीटीवी कमरों की फुटेज देखनी शुरू की। सोमवार सुबह गोली लगने से घायल पंकज की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी मां गुड्डी की हालत गंभीर बनी है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed