राजधानी दिल्ली में लोगों ने उत्साह और खुशी के साथ नए साल का स्वागत किया। हौज खास, मोती बाग, साकेत, वसंत कुंज, ग्रेटर कैलाश और कनॉट प्लेस से सटे इलाकों में स्थित बड़े रेस्टोरेंट और क्लबों में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। हौज खास और कनॉट प्लेस स्थित कैफे और रेस्टोरेंट में केक काटने और गीत-संगीत का भी इंतजाम किया गया। कुछ जगहों पर लाइव म्यूजिक का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया।
New Year Celebration Photos: नए साल के स्वागत में क्लबों से लेकर बाजारों तक भीड़, संगीत-रोशनी से सजी राजधानी
संवाद न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:25 PM IST
सार
राजधानी दिल्ली में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है। रेस्टोरेंट, क्लबों में जश्न, लाइव म्यूजिक। बाजारों में खरीदारी की धूम। ट्रैफिक जाम के बावजूद नए साल का धूमधाम से स्वागत।
विज्ञापन