{"_id":"6955e584b1cef886cd06443f","slug":"government-schools-to-remain-closed-schools-for-classes-1-to-8-will-be-closed-from-the-1st-to-the-15th-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"School Closed: पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल एक से 15 तक रहेंगे बंद, ये छात्र जाएंगे पाठशाला; क्या आया अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
School Closed: पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल एक से 15 तक रहेंगे बंद, ये छात्र जाएंगे पाठशाला; क्या आया अपडेट
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी में सरकारी स्कूलों में 1 से 15 तक शीतकालीन अवकाश हो गए हैं। पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे। नौवीं से बारहवीं तक के छात्र स्कूल जाएंगे।
Delhi-NCR School
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह अवकाश पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रहेंगे जबकि नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को नौ जनवरी तक स्कूल जाना होगा।
निजी स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं लेकिन अवकाश समाप्त होने का समय अलग-अलग है। कुछ स्कूल केवल दस दिन के लिए अवकाश दे रहें कुछ 12 दिन तो किसी ने 15 दिन का अवकाश दिया है।
सरकारी स्कूलों में नौ दिन 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं लगेंगी। उनके पाठ्यक्रम का अभ्यास करा उनके सीखने के स्तर में सुधार किया जाएगा। उपचारात्मक कक्षाओं के संबंध में शिक्षा निदेशालय पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है।
उपचारात्मक कक्षाओं में ड्यूटी पर लगाए स्टाफ टीचर्स को छुट्टी नहीं दी जाएगी ताकि रेमेडियल कक्षाओं में कोई बाधा ना आए। खास परिस्थितियों में संबंधित अधिकारी से छुट्टी के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी। यदि रेगुलर टीचर उपलब्ध नहीं हैं तो गेस्ट टीचर या कॉन्ट्रैक्ट टीचर को बुलाया जाएगा।
Trending Videos
निजी स्कूलों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं लेकिन अवकाश समाप्त होने का समय अलग-अलग है। कुछ स्कूल केवल दस दिन के लिए अवकाश दे रहें कुछ 12 दिन तो किसी ने 15 दिन का अवकाश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी स्कूलों में नौ दिन 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं लगेंगी। उनके पाठ्यक्रम का अभ्यास करा उनके सीखने के स्तर में सुधार किया जाएगा। उपचारात्मक कक्षाओं के संबंध में शिक्षा निदेशालय पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है।
उपचारात्मक कक्षाओं में ड्यूटी पर लगाए स्टाफ टीचर्स को छुट्टी नहीं दी जाएगी ताकि रेमेडियल कक्षाओं में कोई बाधा ना आए। खास परिस्थितियों में संबंधित अधिकारी से छुट्टी के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी। यदि रेगुलर टीचर उपलब्ध नहीं हैं तो गेस्ट टीचर या कॉन्ट्रैक्ट टीचर को बुलाया जाएगा।
कोहरा और ठंड लेगा अगले पांच दिन लेगा इम्तिहान
नए साल का स्वागत हल्की बूंदाबांदी के साथ हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल से अगले पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 2 जनवरी को आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेंगी, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा।
नए साल का स्वागत हल्की बूंदाबांदी के साथ हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल से अगले पांच दिनों तक सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 2 जनवरी को आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेंगी, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा।
मौसम विभाग ने 2 और 3 जनवरी को कोहरे का यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। 3 और 4 जनवरी को मौसम मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली समेत आसपास के इलाके में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आएगी।
बुधवार सुबह से कई इलाकों में कोहरे की चादर छाई रही। दृश्यता कम होने से सड़क पर वाहन रेंगकर चल रहे हैं। दोपहर में भी सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। दिन के समय भी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं ने खासा परेशान किया।
कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रही। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री कम के साथ 14.2 रहा। न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा।
बीते चार साल में दिसंबर में एक भी दिन नहीं रही शीतलहर की स्थिति
राजधानी में साल 2022 से 2025 तक दिसंबर माह में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब शीतलहर की स्थिति बनी रही हो। आलम यह रहा है कि दिसंबर 2025 में कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना नहीं हुआ।
राजधानी में साल 2022 से 2025 तक दिसंबर माह में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब शीतलहर की स्थिति बनी रही हो। आलम यह रहा है कि दिसंबर 2025 में कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना नहीं हुआ।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2011 में चार, 2013 में 2, 2014 में 1, 2018 में 8, 2019 में 3, 2020 में 6, 2021 में 4 दिन ऐसे रहे, जब शीतलहर ने लोगों को परेशान किया।
दिसंबर 2025 के पूरे माह का औसत अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम 8.2 डिग्री रहा, जबकि साल 2024 में अधिकतम 22.6 और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दर्शाता है कि इस बार का दिसंबर थोड़ा गर्म रहा।