सब्सक्राइब करें

दिल्ली रोड रेज ः बहन की शादी की तैयारियों में लगा था रोहित, एक माह पहले ही बना था सिविल डिफेंस वॉलंटियर 

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Wed, 17 Mar 2021 05:36 PM IST
विज्ञापन
delhi road rage paschim vihar deceased rohit was preparing for her sister marriage one month ago get job of civil defense volunteer
रोड रेज में गई रोहित की जान - फोटो : अमर उजाला

दिल्ली के पश्चिम विहार में मामूली सी बात पर हुए रोड रेज के मामले में दो घरों के चिरागों अपनी जान गंवानी पड़ी। इनमें से एक रोहित का बचपन का सपना एक माह पहले ही पूरा हुआ था। रोहित के सपनों को अभी तो पंख लगने शुरू हुए थे, वह बड़े अरमानों से खाकी वर्दी सिलाकर लाया था। अगले महीने ही उसकी बहन की शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियां वो पूरे उत्साह से कर रहा था। पढ़िए ऐसी ही कई बातें रोहित के बारे में जो बताती हैं कि गुस्से में एक शख्स दूसरे की जान जरूर ले लेता है लेकिन मरने वाले का परिवार हमेशा के लिए उस दर्द से गुजरता है....

loader
Trending Videos
delhi road rage paschim vihar deceased rohit was preparing for her sister marriage one month ago get job of civil defense volunteer
रोड रेज के बाद बाइक से निकल गए आरोपी - फोटो : सीसीटीवी ग्रैब

एक माह पहले ही सिविल डिफेंस वॉलंटियर बना था रोहित 
रोहित के परिवार वालों ने बताया कि वह बचपन से ही दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहता था। लेकिन उसका एक ख्वाब जरूर पूरा हो गया कि उसने खाकी वर्दी पहन ली। उसके रिश्तेदार परमेश कुमार ने बताया, रोहित पिछले महीने ही सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर भर्ती हुआ था। उसने अपनी खाकी वर्दी को बड़े ही शौक से खरीदा था। इन दिनों वह चंदर विहार में ड्यूटी कर रहा था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
delhi road rage paschim vihar deceased rohit was preparing for her sister marriage one month ago get job of civil defense volunteer
मृतकों के परिजनों के बाहर लगी भीड़ - फोटो : अमर उजाला

साथ ही वह अपने पिता चरणजीत अग्रवाल की नांगलोई की भूत वाली गली में बर्तन की दुकान पर भी काम करता था। परमेश ने बताया कि रोहित का परिवार करीब 25 साल से नांगलोई में रह रहा है। इससे पहले वह पीरागढ़ी में रहते थे। उसकी बहन शिवानी बीटेक इंजीनियरिंग कर रही है। अगले महीने 27 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली है और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। यहां तक कि कार्ड भी छप गए हैं। रोहित लगातार अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगा था। रोहित के जाने के बाद पूरे घर में मातम छा गया। रात में जब उसकी मां को घटना की जानकारी मिली तो वह बेहोश होकर गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। परिवार ही नहीं रोहित के घर से आस पास मातम छाया हुआ है और सब गमगीन हैं। 

delhi road rage paschim vihar deceased rohit was preparing for her sister marriage one month ago get job of civil defense volunteer
मृतक घनश्याम - फोटो : अमर उजाला

रात 11 बजे रोहित की मां से हुई थी बातचीत 
जांच में पता चला कि सोमवार रात रोहित ज्वालापुरी स्थित एक शादी समारोह में गया था। वहीं माता-पिता भी एक अन्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे रोहित की मां ने उसे फोन किया था। रोहित ने उनसे कहा था कि वह खाना खाने के बाद यहां से निकलने वाला है। मगर देर रात तक वह घर नहीं लौटा। इसके बाद उसका फोन बजता रहा। करीब तीन बजे के आस-पास उसका फोन एक पुलिस वाले ने उठाया। पुलिसकर्मी ने परिजनों को अस्पताल आने के लिए कहा तब जाकर उन्हें वारदात का पता चला।

विज्ञापन
delhi road rage paschim vihar deceased rohit was preparing for her sister marriage one month ago get job of civil defense volunteer
आरोपी प्रदीप - फोटो : अमर उजाला

आखिर चाकू लेकर क्यों चल रहे थे आरोपी 
पुलिस ने आरोपियों के पकडने के बाद उनसे पूछताछ की, लेकिन पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि दोनों ने आरोपी किस मकसद से चाकू लेकर घुम रहे थे। पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed