{"_id":"601e07a136cb73134040334e","slug":"farmers-protest-delhi-violence-on-red-fort-police-are-trying-to-find-the-location-of-many-suspects-through-dump-data-violence-in-lal-quila","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्रैक्टर रैली हिंसा: कौन थे नकाबपोश हमलावर?, पहचान के लिए पुलिस ने अपनाया ये तरीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक्टर रैली हिंसा: कौन थे नकाबपोश हमलावर?, पहचान के लिए पुलिस ने अपनाया ये तरीका
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 06 Feb 2021 08:36 AM IST
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा एक सुनियोजित साजिश के तहत की गयी थी। इसका प्रमाण है कि पुलिस को जो फुटेज मिले हैं उसमें से ज्यादातर हमलावर नकाबपोश थे। पुलिस अधिकारियों की माने तो इसमें पचास से अधिक लोग नकाबपोश थे। पुलिस उन फोटोग्राफ को फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक के जरिए बेनकाब करने में जुट गयी है। साथ ही पुलिस डंप डाटा के जरिए भी संदिग्धों के लोकेशन तलाशने में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस ने जारी की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
नकाबपोश उपद्रवियों को लालकिला में हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए देखा गया है। कई तो पुलिसकर्मियों को घेरकर उनपर हमला कर रहे थे। पुलिस फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक और मुखबिर के जरिए इन आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। ज्यादातर फोटोग्राफ में नकाबपोश उपद्रवियों के पास हथियार या फिर लाठी डंडे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए क्राइम ब्रांच को अब तक डेढ़ हजार वीडियो मिल चुके हैं। जिसके जरिए हिंसा में शामिल एक एक लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों की फोटो भी जारी कर रही है ताकि उनकी जल्द से जल्द पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान करवाने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
इससे पहले, 26 जनवरी के दिन किसान रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा करने वाले 12 आरोपियों की तस्वीरें सामने आई हैं। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस ने इन तस्वीरों को जारी किया है। 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा मामले में 12 आरोपियों की पहचान हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो व लोगों द्वारा दी गई वीडियो व फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है।
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस ने जारी की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस अब इन आरोपियों का पता करने में जुट गई है, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। बताया जा रहा है कि सभी सभी आरोपी पंजाब व यूपी के हैं।