दिल्ली विश्वविद्यालय के हाई कटऑफ वाले कोर्सेज में दाखिला न ले सकने वाले विद्यार्थी निराश न हों। ऐसे विद्यार्थियों के लिए डीयू के कॉलेजों में उपलब्ध बीए वोकेशनल भी दाखिले का एक बेहतर विकल्प है। डीयू के कुछ कॉलेजों में 6 स्किल आधारित अंडर ग्रेजुएट कोर्स संचालित होते हैं। इन कोर्सेज में दाखिले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन सेंट्रलाइज्ड पंजीकरण फॉर्म से किया जा सकता है। कोर्स में दाखिले कटऑफ के आधार पर ही होते हैं। इन कोर्सेज में अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के लिए प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है। डीयू के कुछ कॉलेजों में बैचलर इन वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इन कोर्सेज की खास बात यह है कि इनमें किसी भी स्ट्रीम के छात्र, जिनके भी 12वीं में 40 फीसदी से अधिक अंक हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सेज में कुछ कोर्स में वह छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में गणित की पढ़ाई की हो।
{"_id":"5cfb3474bdec22078a1fdf5c","slug":"ba-vocational-also-a-better-option-for-admission-in-du-colleges-exclude-high-cut-off-courses","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"12वीं में 40% अंक हैं तब भी ले सकते हैं DU में प्रवेश, ये रहा सुनहरा मौका","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
12वीं में 40% अंक हैं तब भी ले सकते हैं DU में प्रवेश, ये रहा सुनहरा मौका
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Jaya Tripathi
Updated Sat, 08 Jun 2019 12:06 PM IST
विज्ञापन
Trending Videos
कौन से कोर्स के लिए क्या योग्यता:
- बीए वोकेशनल पेंटिंग एंड टेक्नोलॉजी दाखिले के लिए 40 फीसदी अंक चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी या हिंदी, गणित और कोई अन्य दो विषयों ( प्रिंट डिजाइनिंग, प्रिंट ग्राफिक्स, ग्राफिक्स डिजाइन) व डीयू की विषय सूची बी में शामिल विषयों में 40 फीसदी से ऊपर अंक चाहिए। यदि इन विषयों के अलावा कोई अन्य विषय शामिल करते हैं तो कुल अंकों में से दो प्रतिशत अंक कट जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- बीए वोकेशनल वेब डिजाइनिंग में दाखिले के लिए 40 फीसदी अंक चाहिए। इसके अलावा दो भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी में से कोई एक, गणित और दो अन्य विषय वेब डिजाइनिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और लिस्ट बी शामिल विषयों में 40 से ऊपर अंक हों। कोई अन्य विषय लेने पर कुल अंकों में से दो फीसदी अंक कट जाएंगे।
- बीए वोकेशनल हेल्थ केयर मैनेजमेंट में दाखिले के लिए 40 प्रतिशत अंक चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी या हिंदी व तीन विषयों जो वोकेशनल विषय हों या डीयू की सूची बी में शामिल विषयों में 40 से ऊपर अंक आए हों। इस कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं यदि बॉयोलॉजी नहीं पढ़ी तो कुल अंकों में से दो फीसदी अंक कट जाएंगे।
- बीए वोकेशनल रिटेल मैनेजमेंट एंड आईटी में दाखिले के लिए 40 फीसदी अंक चाहिए। वहीं अंग्रेजी या हिंदी व 3 वोकेशनल विषय हों या सूची बी में शामिल विषयों मेें 40 फीसदी से ऊपर अंक हों। यदि वोकेशनल विषय नहीं पढ़ा तो कुल अंकों में से दो फीसदी अंकों की कटौती होगी।
- बीए वोकेशनल बैंकिंग ऑपरेशन में दाखिले के लिए 40 फीसदी अंक चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश या हिंदी व 3 विषय, जिसमें फाइनेंशियल अकाउंटिंग, एलीमेंटस ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंसी एंड ऑडिटिंग, लीडिंग ऑपरेशन मैनेजमेंट ऑफ बैंक ऑफिस, प्रिंसिपल प्रैक्टिस ऑफ लाइफ इंश्योरेंस, कंप्यूटर एंड लाइफ इंश्योरेंस एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग स्किल्स और लिस्ट बी में शामिल विषयों में 40 फीसदी से अधिक हों। यदि वोकेशनल विषय नहीं पढ़े तो कुल अंकों में से दो फीसदी अंक कट जाएंगे।