सब्सक्राइब करें

ग्रेजुएशन के बाद अगर सर्च कर रहें हैं कॉलेज तो ये खबर आ सकती है आपके काम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Jaya Tripathi Updated Sat, 08 Jun 2019 08:27 AM IST
विज्ञापन
Admission in top colleges after graduation know about top courses and application process
कॉलेजों के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। अब छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इंतजार में होंगे। आपकी परेशानी दूर करने के लिए हम यहां ऐसे ही कुछ कोर्सेज और टॉप कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इन जगहों पर आपके लिए अब भी मौका है..
Trending Videos
Admission in top colleges after graduation know about top courses and application process
  • एमएससी (स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन) 

केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (एनआईएन) ने दो साल के एमएससी (स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह कोर्स ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद के सहयोग से है। इसमें प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 55% अंकों के साथ बीएससी होम साइंस (फूड एंड न्यूट्रिशन/ न्यूट्रिशन/ अप्लाईड न्यूट्रिशन एंड पब्लिक हेल्थ) / बीएससी (लाइफ साइंसेस/ जेनेटिक्स/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री)/ एमबीबीएस/ बीएएमएस होना आवश्यक है। उम्मीदवार आवेदन 28 जून, 2019 (शाम 5 बजे) तक कर सकते हैं। चयन 14 जुलाई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Admission in top colleges after graduation know about top courses and application process
  • एलएलएम

मुंबई यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट ने दो साल के एलएलएम डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। उम्मीदवारों का चयन 19 जुलाई, 2019 को आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना को पढ़कर 24 जून, 2019 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। एलएलएम में प्रवेश के लिए आवेदकों की शैक्षिक योग्यता 3 या 5 साल की LLB डिग्री चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Admission in top colleges after graduation know about top courses and application process
  • एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स)

अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्वालियर ने दो साल के पूर्णकालिक एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2019 है। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर्स डिग्री या साइंस/ ऑपरेशंस रिसर्च/ कम्प्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग/ इकोनॉमिक्स/ कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है। आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, नोटिफिकेशन पढ़ें और समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

विज्ञापन
Admission in top colleges after graduation know about top courses and application process
  • पोस्ट ग्रेजुएट (डिप्लोमा कोर्स)

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (IGNCA) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। भारत सरकार के प्रमुख्य सांस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों अंशकालीन में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। वे उम्मीदवार जो इस डिप्लोमा में प्रवेश चाहते हैं वे 8 जुलाई, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए कांउसलिंग 15 व 16 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी। आवेदन से जुड़ी समस्त जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। 

1. कल्चरल इन्फामेंटिक्स
2. प्रिवेंटिव कंजर्वेशन
3. बुद्धिस्ट स्टडीज
4. डिजिटल लाइब्रेरी एंड डाटा मैनेजमेंट
5. मैनुस्क्रिप्टोजलॉजी एंड पेलिओग्राफी
6. साउथ ईस्ट एशियन स्टडीज 
7. कल्चरल मैनेजमेंट

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed