Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Alok Pandey to work with Abhimanyu Singh in film cocaine Bambai Meri Jaan fame will play his brother role
{"_id":"66964f57f0acda30b9086708","slug":"alok-pandey-to-work-with-abhimanyu-singh-in-film-cocaine-bambai-meri-jaan-fame-will-play-his-brother-role-2024-07-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"COCAINE: अभिमन्यु सिंह की फिल्म में आलोक पांडे को मिला दमदार किरदार, नशे के सबसे बड़े कारोबार का होगा खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
COCAINE: अभिमन्यु सिंह की फिल्म में आलोक पांडे को मिला दमदार किरदार, नशे के सबसे बड़े कारोबार का होगा खुलासा
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: साक्षी
Updated Tue, 16 Jul 2024 04:15 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
अभिमन्यु सिंह-आलोक पांडे
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ में दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार करके अगर कृतिका कामरा ने खूब तालियां बटोरी तो उसके मामा के किरदार में अभिनेता आलोक पांडे की तारीफ अब तक हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि कृतिका कामरा को प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मटका किंग’ में अभिनेता विजय वर्मा के साथ लीड रोल मिला है और अब खबर ये है कि आलोक पांडे ने देश में कोकीन के सबसे बड़े रैकेट पर बनी फिल्म ‘कोकीन’ में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल कर ली है। इस फिल्म में वह चर्चित अभिनेता अभिमन्यु सिंह के साथ नजर आएंगे।
Trending Videos
2 of 4
कोकीन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अभिनेता अभिमन्यु सिंह निर्देशक श्रवण तिवारी की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कोकीन’ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अभिमन्यु सिंह की पत्नी सरगम सिंह इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं। सरगम सिंह कहती हैं, “हम अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के बारे में काफी समय से सोच रहे थे और सही प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रहे थे। जब हमें कोकीन जैसा सब्जेक्ट मिला, तो हमने इसी से शुरुआत करने का फैसला किया यह आज के युवाओं की कहानी कह रही है, कि कैसे वे इस अंधेरी दुनिया में फंस रहे हैं?”
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
कोकीन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘कोकीन’ ड्रग्स की खतरनाक दुनिया को हकीकत के काफी करीब दर्शाती है। मुंबई की पृष्ठभूमि में सेट इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह ने जलाल की भूमिका निभाई है। यह क्राइम थ्रिलर कानून के रखवालों और अपराधियों के बीच गहरे संबंधों को भी दर्शाती है। यह कहानी एक ताकतवर ड्रग डीलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भ्रष्ट पुलिस वालों और राजनेताओं की मिलीभगत से कोकीन के कारोबार पर काबू रखता है।
4 of 4
कोकीन-आलोक पांडे
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अपने किरदार को लेकर उत्साहित अभिनेता अभिमन्यु सिंह कहते हैं, “इस फिल्म में मैं एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहा हूं। इस किरदार के बारे में विस्तार से बात करना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन इस फिल्म में कई चौंकाने वाले टर्न और ट्विस्ट्स हैं जिनके इंतजार में ही असली आनंद है।” सूत्रों का कहना है कि फिल्म में अभिमन्यु सिंह को अपने भाई को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करनी पड़ती है, एक खतरनाक कारोबारी के जाल में फंस गया है। अभिमन्यु के भाई का किरदार फिल्म में आलोक पांडे निभा रहे हैं। आलोक ने अपनी वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ के बाद से ही तमाम निर्देशकों को प्रभावित किया हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।