Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
kamal haasan shares special video on kalki 2898 ad success talks about his role update on prabhas film sequel
{"_id":"6696476c167c4b21dc094916","slug":"kamal-haasan-shares-special-video-on-kalki-2898-ad-success-talks-about-his-role-update-on-prabhas-film-sequel-2024-07-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता से गदगद कमल हासन, वीडियो साझा कर दूसरे भाग पर दी दिलचस्प जानकारी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kalki 2898 AD: 'कल्कि 2898 एडी' की सफलता से गदगद कमल हासन, वीडियो साझा कर दूसरे भाग पर दी दिलचस्प जानकारी
एंटरटेंटमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 16 Jul 2024 03:41 PM IST
दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में यास्किन के किरदार को सभी तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म ने अब तक करीब 1050 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
कमल ने आज एक विशेष वीडियो जारी किया और कल्कि की बड़ी सफलता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, 'कल्कि एक बड़ी हिट है। संख्याएं बढ़ रही हैं। यह एक खुशी का क्षण है। मैंने लगभग 250 फिल्में की हैं, लेकिन सभी को इतना ध्यान नहीं मिलता। जब हमें यह ध्यान मिलता है तो हमें इसका जश्न मनाना चाहिए। यह बस एक अस्पष्ट स्थिति है। हम नहीं जानते कि हम क्या कर रहे हैं, लेकिन हम इसमें इतने डूबे हुए हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कमल हासन
- फोटो : इंस्टाग्राम: @ikamalhaasan
यास्किन के किरदार को किस तरह से डिजाइन किया गया, इस बारे में बात करते हुए कमल ने कहा, 'हमने इस यास्किन को साथ मिलकर बनाया है। नाग अश्विन इसे गढ़ा। वे छेनी लेकर आए और मैं हथौड़ा लेकर आया। हमने आकृति को हथौड़े से बनाया और फिर हमने शूटिंग की।' अपने कम स्क्रीन समय के बारे में बात करते हुए कमल ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस फिल्म में थोड़े समय के लिए ही आ रहा हूं। मैंने यास्किन का गेटअप देखा। अगर मुझे तब भी असहज महसूस होता तो मैं इससे बाहर निकल सकता था, लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गए, मैं और अधिक उत्साहित होता गया।'
कमल हासन ने आगे कहा, 'भारत के कुछ बड़े सितारे इस फिल्म को बनाने के लिए एक साथ आए हैं। नाग अश्विन में गुरु की तरह ही एक बच्चे जैसा गुण है और इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आप भाग 2 में यास्किन की और भी गतिविधियां देखेंगे। हम सभी कल्कि से बहुत खुश हैं और हम इसका जश्न मना रहे हैं। कृपया हमारे साथ इसका जश्न मनाएं।'
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) July 16, 2024
विज्ञापन
5 of 5
कल्कि 2898 एडी
- फोटो : इंस्टाग्राम @ikamalhaasan
फिल्म नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, फिल्म के कलाकारों की बात करें तो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' प्रभास के साथ में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कई अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।