निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में 'अमर सिंह चमकीला' और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से लोगों में दिवंगत पंजाबी गायक की जिंदगी के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है। अब हाल ही में, चमकीला के पूर्व सचिव मंकू ने उस दुखद समय के बारे में बताया है, जब गायक को मार दिया गया था।
Amar Singh Chamkila: 'चमकीला को गोली मारकर नाच रहे थे उनके हत्यारे', गायक के सचिव का दर्दनाक खुलासा
मनकू ने एक साक्षात्कार में कहा कि चमकीला को उनके अंतिम प्रदर्शन के लिए 8000 रुपये का भुगतान किया गया था। चूंकि चमकीला और अमरजोत शो से पहले भोजन करना चाहते थे, मनकू ने उन्हें भोजन के लिए छोड़ दिया और पास के मंच पर यह देखने के लिए चले गए कि सब कुछ क्रम में है या नहीं। भीड़ का अभिवादन करने और माइक्रोफोन की जांच करने के बाद, मंकू ने चमकीला और अमरजोत को बुलाया और कहा, "सब कुछ तैयार है, आओ।"
उन्होंने आगे बताया, ''हत्यारे भीड़ में से एक थे। मंच पर कदम रखने के बाद वे चमकीला गोली मार सकते थे। कौन जानता था, अगर वे मंच पर गोली चलाते तो मुझे भी गोली लग जाती, लेकिन उन्होंने इंतजार किया। चमकीला अपनी कार में पहुंचे। यह सीधे तौर पर किसी फिल्म का सीन था। मैंने कहा कि अपने हाथ जोड़ो, चमकीला।' जैसे ही मैंने यह कहा, मैंने जोर से धमाके की आवाज सुनी।"
मंकू ने फिर देखा कि कोई कार के पास गिरा हुआ है। इसके बाद वह मंच से कूद गया, लेकिन गिरी हुई कुर्सियों में फंस गया। वहां तीन लोग थे, जो चमकीला को मार के भांगड़ा कर रहे थे। उन्होंने चमकीला के सीने पर एक चिट्ठी रखी थी। मंकू ने कहा, ' मैंने वह पत्र बाद में देखा। मैंने उसे पढ़ा। वह खून से लथपथ था। वे स्कूटर पर निकले। मैंने शवों को खुद उठाया।'
फिल्म 'चमकीला' पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को लगातार सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही दर्शक और बॉलीवुड की कई हस्तियां लगातार फिल्म को लेकर अपने रिव्यू स्टारकास्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं।
Aayush Sharma: 'रुसलान' एक्टर आयुष शर्मा ने सलमान खान को लेकर दिया बयान, कहा, 'बनाएंगे अपनी अलग पहचान'