{"_id":"692dce9eba340413c40282f3","slug":"animated-film-zootopia-2-box-office-collection-on-day-4-monday-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Zootopia 2 Box Office: मंडे टेस्ट में पास या फेल 'जूटोपिया 2'? जानें अब तक का टोटल कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Zootopia 2 Box Office: मंडे टेस्ट में पास या फेल 'जूटोपिया 2'? जानें अब तक का टोटल कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:51 PM IST
सार
Zootopia 2 Box Office Collection: एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' को वीकएंड पर दर्शकों ने प्यार दिया। इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : यूट्यूब
हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'जूटोपिया 2' का दर्शकों को काफी इंतजार था। आखिरकार यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का पहला पार्ट 'जूटोपिया' था, जिसे 2016 में पूरी दुनिया में खूब सराहा गया था। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने धूम मचाई थी। वीकएंड पर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की। हालांकि सोमवार को इसकी कमाई घट गई।।
Trending Videos
फिल्म ‘जूटोपिया 2’ रिव्यू
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
वीकएंड पर अच्छी रही कमाई
'जूटोपिया 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और इसने 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई और बढ़ोतरी हुई और इसने 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह खबर भी पढ़ें: Trending News: दिनभर चर्चा में रहे राज-सामंथा, शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश; पढ़ें आज की बड़ी खबरें
'जूटोपिया 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और इसने 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। तीसरे दिन फिल्म की कमाई और बढ़ोतरी हुई और इसने 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह खबर भी पढ़ें: Trending News: दिनभर चर्चा में रहे राज-सामंथा, शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश; पढ़ें आज की बड़ी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म ‘जूटोपिया 2’ रिव्यू
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
मंडे को हुई कम कमाई
रविवार के बाद फिल्म 'जूटोपिया 2' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 67 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 9.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह कलेक्शन हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु संस्करणों के हैं।
रविवार के बाद फिल्म 'जूटोपिया 2' की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को खबर लिखे जाने तक इस फिल्म ने 67 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 9.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह कलेक्शन हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु संस्करणों के हैं।
जूटोपिया 2
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत में कम हो रही कमाई
बताया जाता है कि 'जूटोपिया 2' का बजट 1325 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म की भारत में जो कमाई हुई है वह इस फिल्म की कमाई का छोटा हिस्सा है। बताया जाता है कि भारत में एनिमेटेड फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर भले ही यह फिल्म बहुत अच्छी कमाई न कर पा रही हो लेकिन विदेशों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
बताया जाता है कि 'जूटोपिया 2' का बजट 1325 करोड़ रुपये है। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म की भारत में जो कमाई हुई है वह इस फिल्म की कमाई का छोटा हिस्सा है। बताया जाता है कि भारत में एनिमेटेड फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर भले ही यह फिल्म बहुत अच्छी कमाई न कर पा रही हो लेकिन विदेशों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
विज्ञापन
जूटोपिया 2
- फोटो : एक्स
फिल्म के बारे में
'जूटोपिया 2' का निर्देशन जार्ड बुश ने किया है। वह फ्रेंचाइजी के पहले हिस्से से जुड़े हैं। यह फिल्म डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज की 64वीं फीचर फिल्म है। इस फिल्म से जेसन बेटमैन, गिनिफर गुडविन, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे नाम जुड़े हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हिंदी में 'जूडी हॉप्स' के किरदार को अपनी आवाज दी है।
'जूटोपिया 2' का निर्देशन जार्ड बुश ने किया है। वह फ्रेंचाइजी के पहले हिस्से से जुड़े हैं। यह फिल्म डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज की 64वीं फीचर फिल्म है। इस फिल्म से जेसन बेटमैन, गिनिफर गुडविन, फॉर्च्यून फीमस्टर, एंडी सैमबर्ग और शकीरा जैसे नाम जुड़े हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हिंदी में 'जूडी हॉप्स' के किरदार को अपनी आवाज दी है।