
{"_id":"68882b3720f168db7f0ac372","slug":"avatar-fire-and-ash-first-official-trailer-released-jake-sully-will-face-new-enemies-2025-07-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Avatar Fire And Ash Trailer: रिलीज हुआ 'अवतार 3' का ट्रेलर, पेंडोरा में नजर आया नया दुश्मन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Avatar Fire And Ash Trailer: रिलीज हुआ 'अवतार 3' का ट्रेलर, पेंडोरा में नजर आया नया दुश्मन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 29 Jul 2025 07:30 AM IST
सार
Avatar Fire And Ash Trailer Released: दुनिया की सबसे ज्यादा मशहूर हॉलीवुड फिल्मों में से एक 'अवतार' के तीसरे हिस्से 'अवतार 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आइए देखते हैं इसमें क्या खास है।
विज्ञापन

अवतार 3
- फोटो : यूट्यूब
हॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक 'अवतार' के तीसरे पार्ट 'अवतार 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 'अवतार' फ्रेंचाइजी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून इसके दो पार्ट रिलीज कर चुके हैं। जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा।

Trending Videos

अवतार 3
- फोटो : यूट्यूब
इन नामों से रिलीज हुए सभी हिस्से
आपको बता दें कि फिल्म अवतार का पहला हिस्सा 'अवतार' के नाम से, दूसरा हिस्सा 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' के नाम से रिलीज किया गया था। अवतार के तीसरे हिस्से का नाम 'अवतार: फायर एंड ऐश' है।
आपको बता दें कि फिल्म अवतार का पहला हिस्सा 'अवतार' के नाम से, दूसरा हिस्सा 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' के नाम से रिलीज किया गया था। अवतार के तीसरे हिस्से का नाम 'अवतार: फायर एंड ऐश' है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अवतार 3
- फोटो : यूट्यूब
अवतार के ट्रेलर में क्या है?
'अवतार 3' के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया दिखाई गई है। यहां अलग तरह के जीव उड़ते हुए दिखाई देते हैं। सभी लोग यहां खुशी से रहते हैं। हालांकि यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती है। कुछ ही देर बाद यहां हमले और जंग शुरू हो जाती है। जेक सुली और उनका परिवार एक दूसरे कबीले से लड़ता हुआ नजर आता है।
'अवतार 3' के ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया दिखाई गई है। यहां अलग तरह के जीव उड़ते हुए दिखाई देते हैं। सभी लोग यहां खुशी से रहते हैं। हालांकि यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहती है। कुछ ही देर बाद यहां हमले और जंग शुरू हो जाती है। जेक सुली और उनका परिवार एक दूसरे कबीले से लड़ता हुआ नजर आता है।

अवतार 3
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म में दिखा आग में संघर्ष
अवतार के पहले हिस्से में जमीनी संघर्ष दिखाया गया था। दूसरे हिस्से में पानी में संघर्ष दिखाया गया था। तीसरे हिस्से में आग में संघर्ष दिखाया गया है। इस हिस्से में जेक सुली के बच्चों का रोमांस भी दिखाया गया है। सबसे हैरत की बात यह है कि इस बार पेंडोरा की दुनिया में ही एक अलग ग्रुप नजर आया है जो पेंडोरा के लोगों से ही लड़ता है।
अवतार के पहले हिस्से में जमीनी संघर्ष दिखाया गया था। दूसरे हिस्से में पानी में संघर्ष दिखाया गया था। तीसरे हिस्से में आग में संघर्ष दिखाया गया है। इस हिस्से में जेक सुली के बच्चों का रोमांस भी दिखाया गया है। सबसे हैरत की बात यह है कि इस बार पेंडोरा की दुनिया में ही एक अलग ग्रुप नजर आया है जो पेंडोरा के लोगों से ही लड़ता है।
विज्ञापन

अवतार 3
- फोटो : यूट्यूब
सामने आई फिल्म की रिलीज डेट
खबरों के मुताबिक 'अवतार 3' का बजट तकरीबन 2100 करोड़ रुपये है। फिल्म को 19 दिसंबर 2025 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। अवतार के पहले और दूसरे हिस्से ने जबरदस्त कमाई की थी। अब देखना होगा कि इसके तीसरे हिस्से को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
खबरों के मुताबिक 'अवतार 3' का बजट तकरीबन 2100 करोड़ रुपये है। फिल्म को 19 दिसंबर 2025 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। अवतार के पहले और दूसरे हिस्से ने जबरदस्त कमाई की थी। अब देखना होगा कि इसके तीसरे हिस्से को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर