16 जनवरी 2025 की सुबह सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ। कई चोटों के लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। कई लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि अभिनेता के घर पर ऐसी घटना हुई। अब दिवंगत राजनेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें बांद्रा अब सुरक्षित नहीं लगता। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
Saif Ali Khan: 'मैं जिस बांद्रा में पैदा हुआ, वह अब सुरक्षित नहीं', सैफ पर हमले को लेकर बोले जीशान सिद्दीकी
अब दिवंगत राजनेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें बांद्रा अब सुरक्षित नहीं लगता। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
बांद्रा अब सुरक्षित नहीं
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, सैफ अली खान के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के बाद जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के बांद्रा में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। सिद्दीकी ने कहा, "मैं जिस बांद्रा में पैदा हुआ था और आज के बांद्रा में बहुत अंतर है। यह अब सुरक्षित नहीं है।"
Saif Ali Khan Live: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी
पिता की हत्या की जांच में थी कमी
जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की 2024 में बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर यह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का काम था। पोर्टल से बात करते हुए जीशान ने अपने पिता की हत्या की जांच में मिली जानकारी के आधार पर कमी पर भी चिंता जताई।
Kangana Ranaut Films: कंगना की पिछली दस फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन, इस लिस्ट में इमरजेंसी कहां है खड़ी
जीशान ने की थी न्याय की अपील
जीशान ने न्याय की अपील भी की थी। उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। आज, मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और मैं इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!"
सैफ से मिलने आए परिवार वाले
इस बीच, सैफ अली खान फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। करीना कपूर खान , इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करिश्मा कपूर, शर्मिला टैगोर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत उनके परिवार के कई सदस्य उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल जा चुके हैं।