Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bandaa Singh Chaudhary film screening KABIR KHAN arbaaz khan arshad warsi shruti abhishek saxena meher vij
{"_id":"6719594454da50030a04b895","slug":"bandaa-singh-chaudhary-film-screening-kabir-khan-arbaaz-khan-arshad-warsi-shruti-abhishek-saxena-meher-vij-2024-10-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bandaa Singh Chaudhary: 'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग पर सितारों का मेला, अरबाज-अरशद के साथ शामिल हुईं मेहर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bandaa Singh Chaudhary: 'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग पर सितारों का मेला, अरबाज-अरशद के साथ शामिल हुईं मेहर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 24 Oct 2024 01:45 AM IST
सार
मुंबई में अरशद वारसी की आगामी फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' फिल्म की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। साथ ही इस दौरान फिल्म के कलाकारों के साथ टीम भी मौजूद रही।
विज्ञापन
1 of 5
'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Link Copied
अरशद वारसी की आने वाली फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' सच्ची घटनाओं पर आधारित एक सच्ची कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर 1 अक्तूबर को रिलीज हुआ था। वहीं, अब फिल्म के सितारे लगातार इसके प्रचार में व्यस्त हैं। इस बीच मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की। साथ ही इस दौरान फिल्म के कलाकारों के साथ टीम भी मौजूद रही।
Trending Videos
2 of 5
'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म की स्क्रीनिंग पर 'बंदा सिंह चौधरी' के निर्माता अरबाज खान भी पहुंचे। इस दौरान अरबाज खान व्हाइट शर्ट और जीन्स में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। अरबाज के साथ टीम के अन्य सदस्य भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहे। उन्होंने अरशद वारसी और अन्य कलाकारों का स्वागत भी किया। स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्देशक अभिषेक सक्सेना भी शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म की स्क्रीनिंग पर अरशद वारसी अपनी पत्नी मारिया गोरेट्टी के साथ पहुंचे। अरशद इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स पहनी हुई थी। वहीं, उनकी पत्नी व्हाइट शर्ट और डेनिम जीन्स के साथ ग्रे ओवरकोट पहने नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
4 of 5
'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वहीं, फिल्म की अभिनेत्री मेहर विज 'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग पर अपने पति मानव विज के साथ पहुंचीं। मेहर ने जीन्स और डिजाइनर व्हाइट शर्ट पहना था, जिसमें वे बला की खूबसूरत नजर आ रही थीं। अभिनेत्री के पति और अभिनेता ब्राउन शर्ट और जीन्स पहने कैजुअल लुक में नजर आए। दोनों ने साथ पैपराजी के लिए खूब पोज भी दिए।
विज्ञापन
5 of 5
'बंदा सिंह चौधरी' की स्क्रीनिंग
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इन सितारों के साथ स्क्रीनिंग पर कबीर खान और श्रुति भी शामिल हुए। वहीं, बात करें फिल्म की तो 'बंदा सिंह चौधरी' में 1971 के भारत-पाक युद्ध की सांप्रदायिक हिंसा को दिखाया गया है। फिल्म में अरशद के साथ मेहर विज अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। हालांकि, उनका प्यार सांप्रदायिक हिंसा की भेंट चढ़ जाता है। बंदा सिंह चौधरी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है। यह पहचान, न्याय और समाज में अपनी जगह बनाने की लड़ाई की तलाश है। अरबाज खान प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। एकेएस मूवीज एंटरटेनमेंट, मेहर विज प्रोडक्शंस और जी म्यूजिक कंपनी प्रस्तुत यह फिल्म दर्शकों को ऐतिहासिक दौर से रूबरू कराने वाली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।