{"_id":"67360d4fff1a64e6ee0267b8","slug":"akanksha-puri-got-trolled-after-she-posted-workout-video-with-khesari-lal-yadav-on-social-media-2024-11-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Akanksha Puri: सोशल मीडिया पर डाला खेसारी लाल यादव संग वर्कआउट का वीडियो, ट्रोल हो गई आकांक्षा पुरी","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Akanksha Puri: सोशल मीडिया पर डाला खेसारी लाल यादव संग वर्कआउट का वीडियो, ट्रोल हो गई आकांक्षा पुरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 14 Nov 2024 08:18 PM IST
सार
खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आकांक्षा पुरी एक वीडियो के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो गए। आकांक्षा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वर्कआउट वीडियो साझा किया, जिसमें खेसारी भी नजर आए। वर्कआउट ऐसा था कि सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों को ट्रोल कर दिया।
विज्ञापन
1 of 5
अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आकांक्षा
- फोटो : इंस्टाग्राम-@akanksha8000
अभी कुछ दिनों पहले ही खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का एक भोजपुरी गाना 'लटक जईब' रिलीज हुआ। इस गाने को भोजपुरी गीतों के श्रोताओं ने काफी पसंद किया। इसी गाने पर यह दोनों कलाकार एक वर्कआउट सेशन करते हुए साथ में नजर भी आए। लेकिन वीडियो में वर्कआउट कुछ अटपटा किस्म का नजर आया। यह वर्कआउट तो खेसारी और आकांक्षा के फैंस को भी नहीं भाया। फैंस ने उन्हें ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा ना करने की सलाह तक दे डाली।
Trending Videos
2 of 5
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@akanksha8000
वीडियो में वर्कआउट नहीं कुछ और नजर आया
वर्कआउट का वीडियो आकांक्षा पुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया। इस वीडियो में वर्कआउट के नाम पर खेसारी और आकांक्षा की नजदीकियां ज्यादा नजर आ रही हैं। पहले खेसारी एक एक्सरसाइज करने के लिए जिम मशीन पर लटक जाते हैं, अचानक आकांक्षा भी उनके साथ इस मशीन पर लटक जाती हैं। इस वीडियो पर इन दोनों का हिट गाना 'लटक जईब' भी बैकग्राउंड में सुनाई देता है। इस वीडियो के साथ आकांक्षा ने एक कैप्शन भी लिखा है-'हमारे स्टाइल का लटक जाईब।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का एक भोजपुरी गाना 'लटक जईब'
- फोटो : इंस्टाग्राम-@akanksha8000
फैंस ने भी आपत्ति जता दी
यह वीडियो देखने के बाद खेसारी और आकांक्षा के कुछ फैंस ने इसे लाइक किया। वहीं कुछ ऐसे फैंस भी रहे, जिन्हें इस तरह के वर्कआउट को लेकर आपत्ति हुई। एक यूजर ने भोजपुरी भाषा में ही लिखा, 'ई कुछ ज्यादा हो गइल।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'भईया ध्यान रहे भाभी घरे खाना ना दिह बहुत पिटाई होई भाभी के हाथ से।' इसके अलावा भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को बिल्कुल भी अच्छा नहीं समझा और खेसारी और आकांक्षा को खरी-खोटी सुनाई।
4 of 5
'अग्नि परीक्षा' की शूटिंग पर आकांक्षा और खेसारी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@akanksha8000
फिल्म अग्नि परीक्षा में संग नजर आएंगे
आकांक्षा और खेसारी आजकल इसलिए साथ नजर आ रहे हैं, क्योंकि दोनों एक फिल्म 'अग्नि परीक्षा' की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों खुद को फिल्म में फिट दिखाने चाहते हैं, इसलिए साथ में आजकल वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं। दर्शकों को भी इनकी जोड़ी भोजपुरी गानों और फिल्मों में अच्छी लगती है।
विज्ञापन
5 of 5
काजल राघवानी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@kajalraghwani
काजल राघवानी ने दिया खेसारी के खिलाफ बयान
एक और भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी पिछले दिनों खेसारी के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने बताया था कि वह और खेसारी रिलेशनशिप में रहे हैं। काजल का यह भी कहना है कि खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था, जबकि खेसारी पहले से ही शादी शुदा हैं। काजल के इस बयान के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी बवाल मचा। फैंस ने काजल राघवानी को खूब ट्रोल किया। वहीं कुछ लोगों ने खेसारी को भी इस मामले में दोषी माना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।