भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में चलती हैं। अभिनेत्री का नाम हमेशा से ही पवन सिंह के साथ जुड़ता आया है, जबकि अक्षरा ने इसपर कई बार ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। अब हाल ही में, अभिनेत्री का एक नया गाना 'अखियां घायल करे' रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
Akshara Singh: अक्षरा सिंह का नया गाना 'अखियां घायल करे' हुआ रिलीज, अभिनेत्री की कातिल अदाओं ने लूटी महफिल



अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस और सिंगर हैं। उनका हर गाना उनके फैंस को काफी पसंद आता है। हाल ही में उनका नया गाना अखियां घायल करे रिलीज हुआ, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने में अक्षरा का बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। अभिनेत्री अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं।

अक्षरा के इस गाने में वह अपने पिया की अदाओं का भरपूर बखान कर रही हैं। यह अक्षरा का रोमांटिक नंबर है। अभिनेत्री की आवाज और उनके बेहद अलग अंदाज ने फैंस के बीच समा बांध दिया है। बता दें कि अक्षरा का यह नया गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।
72 Hoorain Teaser: 'द केरल स्टोरी' के बाद आतंकवाद पर चोट करती एक और फिल्म, '72 हूरें' का दमदार टीजर रिलीज

अपने इस गाने में अपनी आवाज देने के अनुभव को साझा करते हुए अक्षरा ने कहा, 'कलाकार होने के नाते मैं हर तरह के गाने लेकर आती हूं और लोगों का मनोरंजन करने में विश्वास रखती हूं। भोजपुरी म्यूजिक आज तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें कलाकारों के साथ-साथ श्रोताओं का भी योगदान बराबर है। मैं एक से बढ़कर एक गाने और प्रोजेक्ट भोजपुरी की बेहतरीन और ऑडियंस के मनोरंजन के लिए करना चाहती हूं।’
Dhanush: फिर जमेगी निर्देशक-एक्टर की जोड़ी, आनंद एल राय की फिल्म में तीसरी बार काम करेंगे धनुष!

आपको बता दें कि अक्षरा के इस गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट का हिस्सा भी बनी है। अक्षरा के एक फैन ने उनके म्यूजिक वीडियो पर कमेंट करते हुआ कहा, ‘वाह! अक्षरा की आवाज तो बहुत ही मधुर है।’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह गाना भी हिट होने वाला है।’