Pawan Singh: पवन सिंह के इस गाने ने उड़ाया गर्दा, 50 दिन में हासिल किए दो करोड़ से ज्यादा व्यूज
बता दें कि पवन सिंह और दिव्या राल्हान स्टारर इस म्यूजिक वीडियो में कुछ बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं। इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और दिव्या राल्हान के बोल्ड मूव्स ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि गाने की रिलीज के समय ही ऐसा माना जा रहा था कि पवन सिंह का यह गाना बड़ा हिट साबित हो सकता है। इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी ने हिट बनाया है।
Wax Statue: इन सितारों के वैक्स स्टैच्यू देख नहीं होगा यकीन, किसी की स्माइल बिगड़ी तो कोई नहीं आ रहा पहचान