{"_id":"67615eae3b074897b700a379","slug":"year-ender-2024-bhojpuri-celebs-controversies-pawan-singh-khesari-lal-yadav-akshara-singh-kajal-raghwani-2024-12-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2024: शादी का झूठा वादा, जान से मारने की दी धमकी, इन विवादों के घेरे में आ चुके हैं भोजपुरी सितारे","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Year Ender 2024: शादी का झूठा वादा, जान से मारने की दी धमकी, इन विवादों के घेरे में आ चुके हैं भोजपुरी सितारे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 18 Dec 2024 09:58 PM IST
सार
Bhojpuri Industry: भोजपुरी कलाकारों की भी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, स्टारडम में रहने के बाद भी ये कलाकार विवादों के घेरे में आ ही जाते हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल अक्सर ही विवादों में घिरे रहे हैं।
बॉलीवुड के बाद अगर किसी इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा जाना या पहचाना जाता है तो वह भोजपुरी इंडस्ट्री है। भोजपुरी फिल्मों के गाने दर्शकों की जुबां पर चढ़कर बोलते हैं। यही नहीं, भोजपुरी कलाकारों की भी सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, स्टारडम में रहने के बाद भी ये कलाकार विवादों के घेरे में आ ही जाते हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल अक्सर ही विवादों में घिरे रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं...
Trending Videos
2 of 5
पवन सिंह
- फोटो : instagram-Pawan Singh
पवन सिंह
इस साल राजनीति में अपनी एंट्री करने के बाद भी पवन सिंह विवादों के और करीब आ गए हैं। पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी दो शादियां, अफेयर और बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस साल भी अभिनेता कई विवादों के घेरे में रहे हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा अक्षरा सिंह के विवाद ने सुर्खियां बटोरी थीं। अभिनेत्री ने उन पर आरोप लगाया था कि पवन सिंह उनको काफी डरा धमका कर रखते थे। यही नहीं, वह उनके साथ दुर्व्यवहार और बदसलूकी करते थे। यही नहीं, वह अक्षरा सिंह को मारने की धमकी भी दे चुके हैं।
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों के अलावा भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अभिनेता का नाम काजल राघवानी के साथ भी जुड़ चुका है। खेसारी ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिनेत्री को टेंपो कह दिया था, जिसके बाद वह विवादों के घेरे में आ गए और हर तरफ अभिनेता की आलोचना होने लगी थी।
अक्षरा सिंह
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह लंबे समय तक पवन सिंह के साथ रिश्ते में रही हैं। हालांकि, यह रिश्ता काफी हद तक सफल नहीं हुआ और बुरे सूरत में खत्म हुआ। अभिनेत्री कई दिनों तक डिप्रेशन का भी शिकार रह चुकी हैं। अभिनेत्री ने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि वह स्टेज पर उनका पैर छूने के लिए अक्षरा सिंह पर काफी दबाव डालते थे।
विज्ञापन
5 of 5
काजल राघवानी
- फोटो : इंस्टाग्राम @kajalraghwani
काजल राघवानी
भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी अक्सर विवादों से दूर ही रही हैं, लेकिन जब खेसारी लाल यादव ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अभिनेत्री को लेकर कुछ विवादित बयान दिए थे तो काजल राघवानी ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अभिनेता पर गंभीर आरोप लगा दिए। अभिनेत्री ने कहा था कि खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था, लेकिन चार-पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद मुकर गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।