{"_id":"6716888892154b115208cd95","slug":"bigg-boss-18-first-eviction-hema-sharma-said-she-does-not-deserve-to-eliminated-from-first-week-2024-10-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 18: घर से बेघर होने पर ‘वायरल भाभी’ हुईं नाराज, कहा- घर से बाहर आना डिजर्व नहीं करती","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 18: घर से बेघर होने पर ‘वायरल भाभी’ हुईं नाराज, कहा- घर से बाहर आना डिजर्व नहीं करती
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 21 Oct 2024 10:30 PM IST
विज्ञापन
हेमा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘बिग बॉस 18’ के घर से ‘वायरल भाभी’ के नाम से मशहूर हेमा शर्मा बाहर हो चुकी हैं। वह घर से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपने एविक्शन और घर के अनुभवों के बारे में साझा किया। घर से बेघर होने पर हेमा ने कहा कि वह बिग बॉस के घर से पहले ही सप्ताह में बाहर आना बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती हैं।
Trending Videos
हेमा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बिग बॉस में जाना ही मेरे लिए बड़ी बात
हेमा शर्मा ने घर से बाहर आने के बाद बातचीत में कहा कि उनके लिए बिग बॉस के घर में जाना ही बड़ी बात है। वह एक सामान्य सी महिला हैं, जो ‘बिग बॉस 18’ की सदस्य बनीं। उन्होंने अपने प्रतिभागी होने को ही एक उपलब्धि बताई। उन्होंने कहा, ‘देखिए कहते हैं मन का हो जाए तो अच्छा है, ना हो तो और भी अच्छा है। बिग बॉस की प्रतिभागी बनना ही मेरे लिए बड़ी बात है। एक नार्मल लड़की अचानक से बिग बॉस के घर की सदस्य बन जाती हैं। यह भी एक उपलब्धि है। हम जैसे लोग जब पहुंचते हैं तो एक कहानी के साथ पहुंचते हैं। मैं खुश हूं कि मैं वहां पहुंची और मैं 12 दिन रह कर आई हूं।’
Bollywood Actress Double Roles: इन फिल्मों में अभिनेत्रियों का दिखा दमदार अभिनय, दोहरा किरदार निभा कर जीता दिल
हेमा शर्मा ने घर से बाहर आने के बाद बातचीत में कहा कि उनके लिए बिग बॉस के घर में जाना ही बड़ी बात है। वह एक सामान्य सी महिला हैं, जो ‘बिग बॉस 18’ की सदस्य बनीं। उन्होंने अपने प्रतिभागी होने को ही एक उपलब्धि बताई। उन्होंने कहा, ‘देखिए कहते हैं मन का हो जाए तो अच्छा है, ना हो तो और भी अच्छा है। बिग बॉस की प्रतिभागी बनना ही मेरे लिए बड़ी बात है। एक नार्मल लड़की अचानक से बिग बॉस के घर की सदस्य बन जाती हैं। यह भी एक उपलब्धि है। हम जैसे लोग जब पहुंचते हैं तो एक कहानी के साथ पहुंचते हैं। मैं खुश हूं कि मैं वहां पहुंची और मैं 12 दिन रह कर आई हूं।’
Bollywood Actress Double Roles: इन फिल्मों में अभिनेत्रियों का दिखा दमदार अभिनय, दोहरा किरदार निभा कर जीता दिल
विज्ञापन
विज्ञापन
हेमा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सलमान जी मेरी बात सुन रहे थे…
सलमान खान को लेकर ‘वायरल भाभी’ ने कहा कि उन्होंने कभी भी उनके लिए कोई नकारात्मक बात नहीं कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तो ओटीटी के लिए गई थीं, उनके अंदर दम देखकर उन्हें कलर्स के लिए रखा गया। सलमान खान के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है सलमान जी मेरी बातें सुन रहे थे, मेरा परिचय बहुत अच्छा हुआ।’
सलमान खान को लेकर ‘वायरल भाभी’ ने कहा कि उन्होंने कभी भी उनके लिए कोई नकारात्मक बात नहीं कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह तो ओटीटी के लिए गई थीं, उनके अंदर दम देखकर उन्हें कलर्स के लिए रखा गया। सलमान खान के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है सलमान जी मेरी बातें सुन रहे थे, मेरा परिचय बहुत अच्छा हुआ।’
हेमा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मैं भेड़ चाल नहीं चलती
बातचीत के दौरान हेमा शर्मा ने कहा कि उन्होंने घर के अंदर कभी भेड़ चाल नहीं चली। उन्होंने अकेले ही खेल खेला। शर्मा ने कहा, ‘मैंने भेड़ चाल कभी नहीं चली, मैं बाहर से ही इंडिविजुअल लाइफ जीती रही हूं, वहां (घर के अंदर) पर ग्रुप चल रहा है। मेरा तो झगड़ा किसी से नहीं है तो मैं किसी के बीच में क्यों बोलूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने किसी के साथ पक्षपात नहीं किया, मैंने चुगली नहीं की, मैं वास्तविक थी।’
बातचीत के दौरान हेमा शर्मा ने कहा कि उन्होंने घर के अंदर कभी भेड़ चाल नहीं चली। उन्होंने अकेले ही खेल खेला। शर्मा ने कहा, ‘मैंने भेड़ चाल कभी नहीं चली, मैं बाहर से ही इंडिविजुअल लाइफ जीती रही हूं, वहां (घर के अंदर) पर ग्रुप चल रहा है। मेरा तो झगड़ा किसी से नहीं है तो मैं किसी के बीच में क्यों बोलूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने किसी के साथ पक्षपात नहीं किया, मैंने चुगली नहीं की, मैं वास्तविक थी।’
विज्ञापन
हेमा शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
घर से बाहर होने पर जताई नाराजगी
अपने घर के बाहर होने को लेकर हेमा शर्मा ने कहा कि उन्हें बहुत जल्दी ही घर से बाहर कर दिया गया। वह पहले हफ्ते में बाहर आने की हकदार नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने बारे में बताने का मौका नहीं मिला मैं बहुत जल्दी वापस आ गई।’ शर्मा ने आगे कहा कि अगर बिग बॉस दोबारा मौका देंगे तो वह घर में वापस जरूर जाएंगी। घर के माहौल को लेकर हेमा ने कहा कि वहां (बिग बॉस के घर के अंदर) हर हफ्ते लोग बदलते हैं और रिश्ते बदलते हैं।
Famous Bollywood Dialogues: बॉलीवुड फिल्मों के 15 चर्चित डॉयलॉग, परदे से निकल आम लोगों की जिंदगी में घुल-मिल गए
अपने घर के बाहर होने को लेकर हेमा शर्मा ने कहा कि उन्हें बहुत जल्दी ही घर से बाहर कर दिया गया। वह पहले हफ्ते में बाहर आने की हकदार नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने बारे में बताने का मौका नहीं मिला मैं बहुत जल्दी वापस आ गई।’ शर्मा ने आगे कहा कि अगर बिग बॉस दोबारा मौका देंगे तो वह घर में वापस जरूर जाएंगी। घर के माहौल को लेकर हेमा ने कहा कि वहां (बिग बॉस के घर के अंदर) हर हफ्ते लोग बदलते हैं और रिश्ते बदलते हैं।
Famous Bollywood Dialogues: बॉलीवुड फिल्मों के 15 चर्चित डॉयलॉग, परदे से निकल आम लोगों की जिंदगी में घुल-मिल गए