हिंदी फिल्मों का इतिहास सौ वर्षों से भी ज्यादा का है। इस दौरान एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों में कलाकारों ने कई यादगार भूमिकाएं भी निभाई हैं। इस दौरान कई फिल्मों में अभिनेताओं ने परदे पर दोहरा किरदार निभाया है, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया है। पर्दे पर आपने कई अभिनेताओं को दोहरी भूमिकाएं निभाते देखा होगा, लेकिन आज हम बात करेंगे उन अभिनेत्रियों की, जिन्होंने पर्दे पर दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं।
Bollywood Actress Double Roles: इन फिल्मों में अभिनेत्रियों का दिखा दमदार अभिनय, दोहरा किरदार निभा कर जीता दि
इस सूची में सबसे ताजा नाम हैं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन का। उनकी आगामी फिल्म दो पत्ती में वो दोहरी भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। हाल में ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें अभिनेत्री दो जुड़वां बहनों के किरदार में नजर आईं हैं। ये फिल्म उनके दोनों किरदारों के दांव-पेंच के बीच दर्शकों को सस्पेंस थ्रिलर का मजा देने वाली है। दो बहनों के गहरे रहस्यों से भरी इस फिल्म में काजोल भी नजर आने वाली हैं। दोनों अभिनेत्रियां साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म दिलवाले के बाद एक बार फिर साथ में स्क्रीन साझा करती नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 25 अक्तूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
साल 2015 में रिलीज हुई आनंद एल राय द्वारा निर्दशित फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने दोहरी भूमिका निभाई थीं। ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल है। पहले भाग में कंगना रनौत ने काफी तेज तर्रार महिला का किरदार निभाया था, जिसकी शादी आर. माधवन के किरदार से हो जाती है। चार साल बाद रिलीज हुए इसके अगले भाग में कंगना दोहरे किरदार में नजर आईं। उन्होंने मूल फिल्म के किरदार के अलावा एक हरियाणवी एथलीट का भी किरदार निभाया। इस फिल्म में कंगना के अभिनय को काफी पसंद किया गया। फिल्म में कंगना के अलावा माधवन, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल आदि कलाकार भी अहम भूमकिओं में नजर आए थे।
'चांदनी चौक टू चाइना'
'चांदनी चौक टू चाइना' साल 2019 में रिलीज हुई मार्शल आर्ट एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने दोहरा किरादर निभाया है। फिल्म में दीपिका ने दो जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है, जिनका नाम सखी और सूजी होता है। फिल्म में दीपिका के अलावा अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, रणवीर शौरी आदि कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म को आज काफी मनोरंजक माना जाता है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।
बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई 'देवरा', 25वें दिन किया महज इतना कारोबार
'चालबाज'
'चालबाज' दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। साल 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म को पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में श्रीदेवी दोहरी भूमिकाओं में नजर आई हैं। फिल्म में उन्होंने दो जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है, जिनमें उन्होंने अंजू और मंजू की भूमिकाओं में नजर आई हैं। दोनों अपने मानसिक रूप से विकलांग नानी के कारण, जन्म के तुरंत बाद अलग हो जाती हैं। फिल्म में रजनीकांत, सनी देओल, शक्ति कपूर आदि कलाकार भी नजर आए थे।
VVKWWV Day 11 Collection: गिरती ही जा रही 'विक्की विद्या' की कमाई, निराशाजनक रहा 11वें दिन का कारोबार