{"_id":"671675ce975f0180f1087169","slug":"jigra-box-office-collection-day-11-alia-bhatt-vasan-bala-vedang-raina-movie-total-earning-2024-10-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jigra Box Office Collection Day 11: ‘जिगरा’ का धीरे-धीरे निकल रहा दम, जानें किया कितना कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Jigra Box Office Collection Day 11: ‘जिगरा’ का धीरे-धीरे निकल रहा दम, जानें किया कितना कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 21 Oct 2024 09:11 PM IST
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस टेस्ट में काफी संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई शहरों में इसके शो इसलिए रद्द कर दिए गए, क्योंकि फिल्म को दर्शक ही नहीं मिले। ‘जिगरा’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए और यह रेंगती हुई नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है और आलिया के साथ वेदांग रैना इसमें प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं।
Trending Videos
'जिगरा' ट्रेलर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ पर निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने कहानी चोरी का भी आरोप लगाया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही गलत वजहों से चर्चा में हैं। दशहरा के अवसर पर रिलीज हुई ‘जिगरा’ छुट्टियों का लाभ उठाने में भी नाकाम रही।
'सिंघम अगेन' का हिस्सा नहीं होंगे सलमान? सामने आई बड़ी वजह
'सिंघम अगेन' का हिस्सा नहीं होंगे सलमान? सामने आई बड़ी वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
'जिगरा' ट्रेलर
- फोटो : वीडियो ग्रैब
ओपनिंग डे पर इसने महज चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा सुधार आया और इसने छह करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये जोड़ें।
जिगरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
चौथे दिन ‘जिगरा’ की कमाई में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से एक करोड़ 65 लाख की कमाई की। पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। छठे दिन फिल्म ने एक करोड़ 35 लाख रुपये बटोरें। फिल्म ने सातवें दिन एक करोड़ 25 लाख का कलेक्शन किया। अपनी ढीली कमाई के चलते यह पहले सप्ताह में केवल 22.45 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई।
विज्ञापन
जिगरा
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म ने आठवें दिन 1.15 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से बटोरें, नौवें दिन 1.7 करोड़ रुपये जोड़ें, दसवें दिन यानी दूसरे वीकेंड पर भी हालात कुछ अच्छे नहीं रहे और इसने टिकट खिड़की से 1.9 करोड़ रुपये कमाए। ग्यारहवें दिन फिल्म ने अब तक 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इसकी अब तक की कुल कमाई 27.57 करोड़ रुपये पहुंच गई है। 80 करोड़ रुपये के लागत से बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से अपनी लागत का केवल 33 प्रतिशत ही कलेक्शन किया है।
Citadel: Honey Bunny: 'सिटाडेल: हनी बन्नी' के लिए सामंथा नहीं थीं पहली पसंद, निर्देशक राज निदिमोरु का खुलासा
Citadel: Honey Bunny: 'सिटाडेल: हनी बन्नी' के लिए सामंथा नहीं थीं पहली पसंद, निर्देशक राज निदिमोरु का खुलासा