{"_id":"6716566171645dc91c045b2d","slug":"kapil-sharma-is-richest-television-actor-comedian-surpasses-many-daily-soap-actors-in-net-worth-2024-10-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kapil Sharma: कपिल शर्मा हैं टीवी जगत के सबसे अमीर कलाकार? सास-बहू धारावाहिकों के अभिनेताओं से निकले बहुत आगे","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Kapil Sharma: कपिल शर्मा हैं टीवी जगत के सबसे अमीर कलाकार? सास-बहू धारावाहिकों के अभिनेताओं से निकले बहुत आगे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 21 Oct 2024 06:56 PM IST
विज्ञापन
कपिल शर्मा का घर
- फोटो : Instagram/kapilsharma
कपिल शर्मा ने एक बार फिर कमाई के मामले में सभी टीवी अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है। कॉमेडियन की प्रति एपिसोड कमाई भी आपको हैरान कर देगी। कपिल नेट वर्थ के मामले में काफी आगे निकल चुके हैं। जहां, एक तरफ सास-बहू धारावाहिकों में ‘अनुपमा’ जैसे टीवी शो टीआरपी पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं, कपिल ने नेटवर्थ के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।
Trending Videos
कपिल शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली प्रति एपिसोड तीन लाख रुपये चार्ज करती हैं, लेकिन कपिल उनसे कई गुना आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की मेजबानी करने वाले शर्मा कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये लेते हैं।
The Raja Saab: 'द राजा साब' से 'किंग ऑफ स्वैग' प्रभास का नया पोस्टर जारी, टीजर रिलीज की तारीख से भी उठा पर्दा
The Raja Saab: 'द राजा साब' से 'किंग ऑफ स्वैग' प्रभास का नया पोस्टर जारी, टीजर रिलीज की तारीख से भी उठा पर्दा
विज्ञापन
विज्ञापन
बेला बजरिया और कपिल शर्मा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये पहुंच गई है। वह टीवी के सबसे अमीर अभिनेता बन चुके हैं। बता दें कि कपिल शर्मा की शोहरत तब से बढ़ी जब उन्होंने वर्ष 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीजन 3’ जीता। इसक बाद उन्होंने वर्ष 2013 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ किया। उन्होंने 2016 से 2023 तक ‘द कपिल शर्मा शो’ की मेजबानी की।
कपिल शर्मा का घर
- फोटो : Instagram/kapilsharma
इन कॉमेडी शोज के बाद कपिल ने खूब प्रसिद्धि हासिल की, साथ ही वह भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक भुगतान पाने वाले हास्य कलाकारों में से एक बन गए।
विज्ञापन
कपिल शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम
कपिल शर्मा की कुल संपत्ति देखी जाए तो उनके टीवी करियर से कहीं, ज्यादा उनकी संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास अंधेरी में 15 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में एक बड़ा फार्म हाउस है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है। कपिल के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
Shahid Kapoor: विशाल भारद्वाज की फिल्म में गैंगस्टर उस्तारा बनेंगे शाहिद, कैसा होगा तृप्ति डिमरी का किरदार?
Shahid Kapoor: विशाल भारद्वाज की फिल्म में गैंगस्टर उस्तारा बनेंगे शाहिद, कैसा होगा तृप्ति डिमरी का किरदार?