{"_id":"671fbb819296a8bb470800ed","slug":"bigg-boss-18-nyra-banerjee-disappointed-from-her-eviction-said-i-was-just-started-playing-know-details-2024-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 18: घर से बेघर होकर निराश हैं नायरा, कहा- मैंने तो अभी खेलना शुरू किया था, इन्हें कहा चुगली चाचियां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 18: घर से बेघर होकर निराश हैं नायरा, कहा- मैंने तो अभी खेलना शुरू किया था, इन्हें कहा चुगली चाचियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Mon, 28 Oct 2024 09:59 PM IST
सार
बिग बॉस की प्रतिभागी नायरा बनर्जी घर से बेघर हो चुकी हैं। बाहर आने के बाद अभिनेत्री ने अपने अनुभवों को साझा किया और एविक्शन पर अपनी निराशा जताई। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
विज्ञापन
नायरा बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बिग बॉस के तीसरे हफ्ते में नायरा बनर्जी घर से बेघर हो चुकी हैं। मुस्कान बामने के बाद नायरा की घर से छुट्टी हुई है। इस बार शो में नायरा बनर्जी, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया गया था। वीकेंड के वार एपिसोड में रोहित शेट्टी ने नायरा के एविक्शन का ऐलान किया। घर से बाहर आने के बाद नायरा बनर्जी ने अपने अनुभव साझा किए और अपने एविक्शन को लेकर राय रखी। आइए जानते हैं नायरा ने क्या कहा।
Trending Videos
नायरा बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
घर से बेघर होने पर दुखी हैं नायरा
नायरा ने बातचीत में कहा, “मैं जब बाहर आई तो मुझे बहुत लोगों का प्यार दिखा। मैं जो वास्तव में हूं, वह बाहर आया। मुझे इस बात की खुशी है। मुझे इसका दुख है कि मैं तीसरे हफ्ते में ही बाहर आ गई, जब मैं अपने फॉर्म में आ रही थी, गेम को समझ गई थी और खेलना शुरू कर दिया था। मैंने अपने प्लान और स्ट्रैटिजी बनाई थी। अटैक प्लान बनाए थे, टास्क में अपना अलग रूप सामने लेकर आई, इसके बावजूद मैं बाहर हो गई।” अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जो उनकी वास्तविकता है वह एपिसोड में नहीं आया।
Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने साझा किया फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग से जुड़ा अनुभव, ऋषि कपूर के लिए कही ये बात
नायरा ने बातचीत में कहा, “मैं जब बाहर आई तो मुझे बहुत लोगों का प्यार दिखा। मैं जो वास्तव में हूं, वह बाहर आया। मुझे इस बात की खुशी है। मुझे इसका दुख है कि मैं तीसरे हफ्ते में ही बाहर आ गई, जब मैं अपने फॉर्म में आ रही थी, गेम को समझ गई थी और खेलना शुरू कर दिया था। मैंने अपने प्लान और स्ट्रैटिजी बनाई थी। अटैक प्लान बनाए थे, टास्क में अपना अलग रूप सामने लेकर आई, इसके बावजूद मैं बाहर हो गई।” अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि जो उनकी वास्तविकता है वह एपिसोड में नहीं आया।
Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने साझा किया फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग से जुड़ा अनुभव, ऋषि कपूर के लिए कही ये बात
विज्ञापन
विज्ञापन
नायरा बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मुझे किसी ने चुनौती क्यों नहीं दी?
अभिनेत्री ने कहा, “लोग मुझे डॉमिनेटिंग समझते हैं, अगर मैं उन्हें डॉमिनेटिंग लगती हूं, तो जब मैंने किचन के नियम बनाए तब मुझे किसी ने चैलेंज क्यों नहीं किया? सब मेरी बात सुनकर बैठ क्यों गए थे?”
अभिनेत्री ने कहा, “लोग मुझे डॉमिनेटिंग समझते हैं, अगर मैं उन्हें डॉमिनेटिंग लगती हूं, तो जब मैंने किचन के नियम बनाए तब मुझे किसी ने चैलेंज क्यों नहीं किया? सब मेरी बात सुनकर बैठ क्यों गए थे?”
नायरा बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
चाहत पांडे को कहा- डिफेंसिव
नायरा ने चाहत पांडे को लेकर कहा, “चाहत बहुत चिल्ड आउट रहती हैं, वह ग्रुप में बैठती हैं तो भी बात नहीं करती। उन्होंने कभी घर में अपना ओपिनियन नहीं दिया है। वो सिर्फ डिफेंस करती हैं।” बातचीत में नायरा ने यह भी कहा कि घर में वह किसी को भी वास्तविक नहीं देखतीं।
नायरा ने चाहत पांडे को लेकर कहा, “चाहत बहुत चिल्ड आउट रहती हैं, वह ग्रुप में बैठती हैं तो भी बात नहीं करती। उन्होंने कभी घर में अपना ओपिनियन नहीं दिया है। वो सिर्फ डिफेंस करती हैं।” बातचीत में नायरा ने यह भी कहा कि घर में वह किसी को भी वास्तविक नहीं देखतीं।
विज्ञापन
नायरा बनर्जी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
किसे बताया चुगली चाची?
नायरा से जब ईशा और एलिस की दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उन दोनों की दोस्ती से प्रभावित होती हैं और सोचती हैं कि काश उनका भी घर में कोई ऐसा बॉन्ड होता। हालांकि, उन्होंने उन दोनों को ‘चुगली चाचियां’ कहकर भी संबोधित किया। वहीं, नायरा ने शिल्पा शिरोडकर को फेक बताया और कहा कि वह विक्टिम कार्ड खेलती हैं। उनके अंदर लड़ने की ललक नहीं है। नायरा से जब पूछा गया कि वह टॉप 5 में किसे देखती हैं तो उन्होंने करणवीर और रजत का नाम लिया।
Singham Again: राज ठाकरे के दीपोत्सव में शामिल हुई सिंघम अगेन की टीम, रोहित-अजय और अर्जुन को किया गया सम्मानित
नायरा से जब ईशा और एलिस की दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उन दोनों की दोस्ती से प्रभावित होती हैं और सोचती हैं कि काश उनका भी घर में कोई ऐसा बॉन्ड होता। हालांकि, उन्होंने उन दोनों को ‘चुगली चाचियां’ कहकर भी संबोधित किया। वहीं, नायरा ने शिल्पा शिरोडकर को फेक बताया और कहा कि वह विक्टिम कार्ड खेलती हैं। उनके अंदर लड़ने की ललक नहीं है। नायरा से जब पूछा गया कि वह टॉप 5 में किसे देखती हैं तो उन्होंने करणवीर और रजत का नाम लिया।
Singham Again: राज ठाकरे के दीपोत्सव में शामिल हुई सिंघम अगेन की टीम, रोहित-अजय और अर्जुन को किया गया सम्मानित