{"_id":"68c86b3d0c54442e3f0f69c3","slug":"bigg-boss-foreign-contestants-where-are-they-now-from-natalia-to-sunny-leone-natasa-stankovic-2025-09-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bigg Boss 19: नतालिया ही नहीं कई विदेशी सेलिब्रिटीज ने ‘बिग बॉस’ में चलाया अपना जादू, जानिए अब कहां हैं?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Bigg Boss 19: नतालिया ही नहीं कई विदेशी सेलिब्रिटीज ने ‘बिग बॉस’ में चलाया अपना जादू, जानिए अब कहां हैं?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:30 AM IST
सार
Natalia Janoszek Evicted From Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में एक विदेशी एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक भी बतौर प्रतियोगी शामिल हुईं। बीते रविवार को वह शो से बाहर हो गईं। सिर्फ नतालिया ही अकेली विदेशी सेलिब्रिटी नहीं हैं, जो इस रियलिटी शो में दिखीं, पहले भी कई विदेशी सेलेब्स ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बन चुके हैं।
पोलिश मूल की अदाकारा नतालिया वीकएंड का वार एपिसोड में ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हो गईं। वह काफी दिनों तक इस रियलिटी शो में चर्चा में रहीं। सिर्फ नतालिया ही नहीं इससे पहले भी ‘बिग बॉस’ के अलग-अलग सीजन में कई विदेशी मूल के सेलिब्रिटीज नजर आए। जानिए, अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
Trending Videos
2 of 6
क्लाेडिया
- फोटो : इंस्टाग्राम@claudiaciesla
क्लोडिया सिएस्ला
क्लोडिया सिएस्ला (Claudia Ciesla) जर्मन एक्ट्रेस, मॉडल रही हैं। वह ‘बिग बॉस 3’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुईं। इसके बाद क्लोडिया ने हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। साल 2018 में क्लोडिया ने एक बॉलीवुड फिल्म ‘तेरी भाभी है पागल’ में आइटम डांस किया। वह अब भारत में रहकर एक न्यूट्रिशनिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सनी लियोनी
- फोटो : इंस्टाग्राम@sunnyleone
सनी लियोनी
सनी लियोनी(Sunny Leone) ने ‘बिग बॉस 5’ में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था। वह एक कनैडियन मूल की एक्ट्रेस, मॉडल रही हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद वह बॉलीवुड फिल्म ‘जिस्म 2’ में नजर आईं। इसके बाद भी कई हिंदी और साउथ की फिल्मों का हिस्सा बनीं। इस साल वह हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ में कैमियो रोल करती दिखीं। कई इंडियन रियलिटी शो को वह होस्ट भी कर चुकी हैं।
नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक (Natasa stankovic) एक सर्बियाई मूल की मॉडल, एक्ट्रेस हैं। फिल्म ‘सत्याग्रह(2013)’ से नताशा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 2014 में वह बिग बॉस 8 में बतौर प्रतियोगी शामिल हुईं। साल 2019 में भी उन्होंने ‘द बॉडी’ नाम की एक हिंदी फिल्म की। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ साल 2020 में शादी की और साल 2024 में डिवोर्स हो गया।
विज्ञापन
5 of 6
अब्दु रोजिक
- फोटो : इंस्टाग्राम@abdu_rozik
अब्दु रोजिक
तजाकिस्तान के मशहूर इंफ्लुएंसर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) भी ‘बिग बॉस 16’ में नजर आए थे। इस शो के बाद वह ‘लाफ्टर शेफ 2’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बने। भारत में अब भी उनके फनी और सिंगिंग वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।