Gauahar Khan: अमाल मलिक पर भड़कीं गौहर खान, कुनिका का किया जिक्र; बोलीं- ‘थोड़ा तो ख्याल करो…’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हाल ही में शो में अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच बहस हो गई थी। अब इस मामले पर एक्ट्रेस गौहर खान ने अमाल की आलोचना की है।

विस्तार
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में आए दिन किसी ना किसी प्रतियोगियों के बीच झड़प और कहासुनी होती रहती है। हाल ही में शो में दिखा कि अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच गहमागहमी हो गई थी। इसी मामले पर बिग बॉस 7 की विजेता और अभिनेत्री गौहर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अमाल पर हमला बोला है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

थोड़ा तो ख्याल करो...
गौहर खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हां, वो बहुत नखरेबाज, अपने फैसलों को लेकर चिड़चिड़ी हैं। लेकिन मुझे बहुत बुरा लगता है कि ज्यादातर लोग कुनिका जी से कैसे बात करते हैं। वो 61 साल की हैं यार, थोड़ा तो ख्याल रखो टोन का। बिग बॉस 19 में अमाल जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते। अधिकार का पद जिम्मेदारी के साथ आता है।’
Yes she is picky , pointy and irritating with her instructions , but I feel really bad with how most ppl speak to kunicka ji . She’s 61 yaar , thoda toh khyaal rakho tone ka . #bb19 . Amaal can’t handle authority . Position of authority comes with responsibility.
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 15, 2025
किस बात पर भिड़े थे अमाल-कुनिका?
इस समय बिग बॉस 19 में अमाल मलिक कैप्टन हैं। पिछले एपिसोड में अमाल और कुनिका सदानंद के बीच किचन के कामों को लेकर बहस हो गई थी। अमाल ने कुनिका को एक तरफ हट जाने और दूसरों को किचन संभालने देने को कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई। बाद में साथी प्रतियोगियों तान्या और नीलम ने कहा कि कुनिका अक्सर किसी के बीच में शामिल हो जाती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Sangram Singh: ‘अफवाहों ने उनकी जिंदगी में गड़बड़ कर दी’, संग्राम सिंह से अफेयर पर निकिता रावल ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस 7 की विजेता रही हैं गौहर खान
आपको बताते चलें कि गौहर खान का बिग बॉस से जुड़ाव काफी पुराना है। अभिनेत्री बिग बॉस 7 की विजेता थीं। इसीलिए अक्सर उन्हें बिग बॉस को लेकर टिप्पणी करते देखा जाता है।