Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bobby Deol sister and actress Esha Deol is soon be debuting in Telugu cinema with film Hero Heeroine
{"_id":"6690dc9fa68e9fe19e098b3f","slug":"bobby-deol-sister-and-actress-esha-deol-is-soon-be-debuting-in-telugu-cinema-with-film-hero-heeroine-2024-07-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Esha Deol: फिल्म 'हीरो-हीरोइन' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं एशा देओल, अभिनय को बताया अपना जुनून","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Esha Deol: फिल्म 'हीरो-हीरोइन' से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं एशा देओल, अभिनय को बताया अपना जुनून
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Fri, 12 Jul 2024 01:05 PM IST
सार
अभिनेत्री एशा देओल भी बीते कुछ वर्षों में काफी सक्रिय रही हैं। अब वह जल्दी ही तेलुगु सिनेमा में फिल्म 'हीरो-हीरोइन' से डेब्यू करने वाली हैं।
इन दिनों देओल परिवार के सितारे फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। बॉबी देओल 'एनिमल' के बाद कई अन्य आगामी फिल्मों का हिस्सा हैं। उनके बड़े भाई सनी देओल ने भी 'गदर 2' के साथ शानदार वापसी की है और हाल में ही 'बॉर्डर 2' की घोषणा भी की है। अभिनेत्री एशा देओल भी बीते कुछ वर्षों में काफी सक्रिय रही हैं। वो साल 2021 में आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लघु फिल्म 'एक दुआ', साल 2022 में 'रुद्र' और साल 2023 में 'हंटर' में नजर आई थीं। अब वह जल्दी ही तेलुगु सिनेमा में फिल्म 'हीरो-हीरोइन' से डेब्यू करने वाली हैं।
Trending Videos
2 of 4
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
तेलुगु फिल्म में डेब्यू को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके दिल में साउथ को लेकर हमेशा से एक खास जगह रही है। वह दिल से काफी ज्यादा उनके जैसे ही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हीरो-हीरोइन' को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा," इस फिल्म में बहुत रोमांस है। यह एक बहुत ही जीवंत और ताजा प्रेम कहानी है। तेलुगु सिनेमा इस समय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां काम करने का यह सबसे सही समय है।" अपने करियर को लेकर उन्होंने कहा कि अभिनय उनका जुनून है। उन्होंने इससे पहले जो भूमिकाएं की हैं, वो सब एक तरह के ही किरदार रहे हैं, लेकिन अब समय भी बदल गया है और जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, उनमें भी बदलाव आ गया है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उनका मानना है कि यह खोज करने का एक बढ़िया समय है।
यह किसके लिए इशारा करते नजर आ रहे हैं वरुण धवन
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
तेलुगु फिल्म में डेब्यू को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके दिल में साउथ को लेकर हमेशा से एक खास जगह रही है। वह दिल से काफी ज्यादा उनके जैसे ही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हीरो-हीरोइन' को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा," इस फिल्म में बहुत रोमांस है। यह एक बहुत ही जीवंत और ताजा प्रेम कहानी है। तेलुगु सिनेमा इस समय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां काम करने का यह सबसे सही समय है।" अपने करियर को लेकर उन्होंने कहा कि अभिनय उनका जुनून है। उन्होंने इससे पहले जो भूमिकाएं की हैं, वो सब एक तरह के ही किरदार रहे हैं, लेकिन अब समय भी बदल गया है और जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, उनमें भी बदलाव आ गया है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उनका मानना है कि यह खोज करने का एक बढ़िया समय है।
Anant-Radhika Function: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के कार्यक्रम, बॉलीवुड-हॉलीवुड का भी दिखा जलवा, आज है शादी
4 of 4
एशा देओल
- फोटो : इंस्टाग्राम
तेलुगु फिल्म में डेब्यू को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके दिल में साउथ को लेकर हमेशा से एक खास जगह रही है। वह दिल से काफी ज्यादा उनके जैसे ही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'हीरो-हीरोइन' को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा," इस फिल्म में बहुत रोमांस है। यह एक बहुत ही जीवंत और ताजा प्रेम कहानी है। तेलुगु सिनेमा इस समय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां काम करने का यह सबसे सही समय है।" अपने करियर को लेकर उन्होंने कहा कि अभिनय उनका जुनून है। उन्होंने इससे पहले जो भूमिकाएं की हैं, वो सब एक तरह के ही किरदार रहे हैं, लेकिन अब समय भी बदल गया है और जिस तरह की फिल्में बनाई जा रही हैं, उनमें भी बदलाव आ गया है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उनका मानना है कि यह खोज करने का एक बढ़िया समय है।
Anant Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी में दिखाई देगी काशी की रौनक, इस थीम पर सजा है मंडप
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।