सब्सक्राइब करें

Indian Air Force Day: 'फाइटर' से लेकर 'स्काई फोर्स' तक, इन फिल्मों में दिखी भारतीय वायु सेना के शौर्य की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Wed, 08 Oct 2025 07:00 AM IST
सार

Movies On Indian Air Force: आज बुधवार को भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें भारत की वायु सेना के साहस, बलिदान और अनुशासन को दर्शाया गया है। आज जानेंगे ऐसी ही फिल्मों के बारे में। 

विज्ञापन
Bollywood movies based on Indian Air Force day 2025 including sky force gunjan saxena bhuj
भारतीय वायु सेना दिवस पर फिल्में - फोटो : सोशल मीडिया

भारतीय वायु सेना दिवस हमें याद दिलाता है उन वीर योद्धाओं की, जिन्होंने आसमान की ऊंचाइयों से दुश्मनों के इरादों को ध्वस्त किया। आज 8 अक्तूबर के दिन इस खास मौके पर हम उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानेंगे, जिनमें भारतीय वायु सेना की वीरता को पर्दे पर उतारा गया है। चलिए देखते हैं उन फिल्मों के नाम।

Bollywood movies based on Indian Air Force day 2025 including sky force gunjan saxena bhuj
स्काई फोर्स - फोटो : इंस्टाग्राम-@maddockfilms

स्काई फोर्स
संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित 'स्काई फोर्स' इसी साल 2025 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहारिया और सारा अली खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध और सरगोधा एयरबेस पर हमले से प्रेरित बताया जाता है। यह कहानी हवाई हमले से पहले की घटनाओं और उसके बाद एक खोए हुए नायक की तलाश पर आधारित है, जिसमें देशभक्ति के जोश और और एक्शन को दिखाया गया है। यह फिल्म भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood movies based on Indian Air Force day 2025 including sky force gunjan saxena bhuj
गुंजन सक्सेना फिल्म पोस्टर - फोटो : नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम

गुंजन सक्सेना
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की एक महिला पायलट गुंजन सक्सेना की सच्ची और प्रेरणादायक कहानी है, जो कारगिल युद्ध के दौरान लड़ाई में भाग लेने वाली पहली महिला पायलटों में से एक थीं। फिल्म में जान्हवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है। वहीं, पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी ने सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में देश के प्रति कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छा को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा द्वारा किया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी।

Bollywood movies based on Indian Air Force day 2025 including sky force gunjan saxena bhuj
भुज - फोटो : सोशल मीडिया

भुज
साल 2021 में अभिषेक दुधैया के निर्देशन में 'भुज' फिल्म रिलीज हुई थी। ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है। इसकी कहानी भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के इर्द-गिर्द घूमती है। वह भुज वायु सेना बेस की कमान संभालते हैं और माधापार गांव की 300 स्थानीय महिलाओं की एक टीम का नेतृत्व करते हैं और मिशन पूरा करने का प्रयास करते हैं। यह फिल्म युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना के जवानों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क, इहाना ढिल्लन जैसे कलाकार नजर आए थे।

विज्ञापन
Bollywood movies based on Indian Air Force day 2025 including sky force gunjan saxena bhuj
फाइटर - फोटो : एक्स

फाइटर
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीय वायु सेना के शीर्ष लड़ाकू पायलटों को श्रद्धांजलि देती है और देश के आसमान की रक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण अभियानों में उनके कौशल, सौहार्द और साहस को दर्शाती है। फिल्म की शूटिंग भारत के एयरबेस पर असली सुखोई और भारतीय लड़ाकू विमानों के साथ की गई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, और अक्षय ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed